Saturday , April 19 2025
Breaking News

MP: रत्नगर्भा पन्ना की धरती में फिर एक युवक को मिला 6.66 कैरेट का हीरा, चमक गई किस्‍मत

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की हीरा उगलने वाली रत्नगर्भा धरती संकट के दौर में मेहनतकश लोगों पर मेहरबान है। बुधवार को एक युवक की किस्मत चमक गई है, उसे हीरापुर टपरियन स्थित उथली खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी वाला 6.66 कैरेट वजन का कीमती हीरा मिला है। हीरा धारक पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला के निवासी मजदूर शमशेर खान 33 वर्ष ने बताया कि हीरा मिलने से वह बहुत खुश है और मैं आगामी समय में भी हीरा खदान में उत्खनन का काम करूंगा फिलहाल हीरा मिलने का जश्न परिवार के लोग मना रहे हैं। इस हीरे की अनुमानित कीमत हीरा व्यापारियों के अनुसार लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। युवक ने बुधवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने रिश्तेदारों व परिचितों के साथ नवीन कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय आकर वहां विधिवत हीरा जमा कर दिया है।

 नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा 

हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा हुए हीरे का वजन 6.66 कैरेट है जो हल्का पीला कलर का है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। नीलामी में हीरा बिकने पर रायल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा मालिक को प्रदान की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि शमशेर के द्वारा विधिवत दो सौ रुपये का चालान जमा कर 10 बाई 10 मीटर की खदान खोदने का पट्टा लिया था। पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने युवक को लखपति बना दिया। श्री सिंह ने बताया कि हीरापुर टपरियन हीरा खदान क्षेत्र में लगभग 60 से अधिक उथली हीरे की खदान संचालित है। इसी क्षेत्र में पूर्व में रतन प्रजापति निवासी बेनीसागर पन्ना को 8.22 कैरेट उज्जवल किस्म का हीरा मिला था जो बीते माह हुई नीलामी में 37 लाख 7 हजार 220 रुपये में नीलाम हुआ था।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *