Saturday , July 6 2024
Breaking News

अमरपाटन में मेडिकल दुकानदार पर गोली चलाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ अमरपाटन कस्बे में शनिवार की दोपहर मजाक-मजाक में मेडिकल शाप संचालक पर गोली चलाने वाले आरोपी क अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह सारी कार्रवाई पुलिस कप्तान धमवीर सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन व मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी के निर्देशन में अमरपाटन थाना प्रभारी ने की।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह मेडिकल शाप के संचालक जितेंद्र तिवारी तनय ददन तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी लकहा जो अमरपाटन में ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं उन पर दीपक कांडा नामक युवक ने गोली चला दी थी। इस वारदात में मेडिकल शाप चलाने वाला गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी दीपक ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस वक्त मेडिकल शाप पर जितेंद्र तिवारी का नौकर अंकित और अखबार देने वाला प्रभु चौधरी भी मौजूद था।

कारतूस निकालते समय दब गया ट्रिगर

जानकारी के मुताबिक दुकान पर पहुंच कर सिक्स राउंड की रिवाल्वर लोगों को दिखा रहा था, इस बीच उसने रिवाल्वर से कारतूस निकालने की कोशिश की और इस कोशिश के दौरान ट्रिगर दब गया। रिवाल्वर से निकला कारतूस सीधे जीतेंद्र के पेट में जा धंसा। इसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। दुकान पर मौजूद लोग जितेंद्र को पहले अमरपाटन अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे रीवा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक कांडा उर्फ दीपक सिंह मरकाम तनय राजेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी कलवारी थाना रामनगर हाल निवासी प्रताप नगर कालोनी अमरपाटन के खिलाफ 555,20,308 आईपीसी 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद आरोपी कलवारी भाग गया था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर और खाली खोखा भी जब्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *