Thursday , December 26 2024
Breaking News

Rashifal 23rd november: उन्नति के रास्ते खुलेंगे, बिजनेस में फायदा होने के योग, जानिए, मंगलवार का पंचांग व राशिफल 

23 नवंबर 2021, मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

दिन (Day) मंगलवार
अयन (Ayana) दक्षिणायन
ऋतु (Ritu) हेमन्त
मास (Month) मार्गशीर्ष
पक्ष (Paksha) कृष्‍ण पक्ष
तिथि (Tithi) चतुर्थी
नक्षत्र (Nakshatra) आर्द्रा दोपहर 01:44 बजे तक तदुपरांत पुनर्वसु
योग (Yoga) शुभ
करण (Karana) बव प्रात: 11:43 बजे तक तदुपरांत बालव
सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 06:50 बजे
सूर्यास्त (Sunset) सायं 05:25 बजे
चंद्रमा (Moon) मिथुन राशि में
राहु काल (Rahu Kalam) दोपहर 02:46 से 04:05 बजे तक
यमगण्ड  (Yamganada) प्रात: 09:29 से 10:48 बजे तक
गुलिक (Gulik) दोपहर 12:07 से 01:27 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रात: 11:46 से दोपहर 12:29 बजे तक
दिशाशूल (Disha Shool) उत्तर दिशा में
भद्रा (Bhadra)
पंचक (Pnachak)

राशिफल

मेष– आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सेहत कमजोर रहेगी और आपका धन भी खर्च होगा। मानसिक तौर पर भी आप काफी दबाव महसूस करेंगे परन्तु प्रेम जीवन में आपको खुशी मिलेगी और आपका प्रिय आपके काम में आपका हाथ बटाने का प्रयास करेगा।

वृषभ– निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है। व्यय की अधिकता रहेगी परन्तु आमदनी सीमित रहेगी। मानसिक तनावों को अपने उपर हावी होने न दें. स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है। लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें।
मिथुन–बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे। बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं। घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं। अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिल सकता है।
कर्क –आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाहमिल सकती है। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, जिससे काम में मन कम ही लग सकता है। आपको किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आप जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं।
सिंह– आज का दिनमान थोड़ा कमजोर है. आज ज्यादा मेहनत करने से बचें। थका हुआ महसूस कर सकते हैं। मानसिक रूप से भी थोड़ा तनाव महसूस होगा लेकिन आपके दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ने से आपको हर्ष होगा। जीवनसाथी आपके साथ खुश रहेगा। परिवार में प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में बातचीत हो सकती है।
कन्या– भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें और ऐसी भाषा का प्रयोग करने से बचे जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। आर्थिक उन्नति के साथ मानसिक एवं भौतिक उत्थान होगा।
तुला– कर्ज से छुटकारा मिल सकता है। अपने काम पर पूरी नजरे रखें। अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकते हैं।
वृश्चिक – आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा। जीवनसाथी के बीच सामंजस्य बना रहेगा। किसी मित्र के साथ मूवी देखने की प्लानिंग कर सकते हैं।
धनु– आपके लिए आज का दिन अनुकूल है। ट्रैवलिंग से आपको लाभ होगा और आपका मनोरंजन भी होगा। परिवार में अपना पूरा ध्यान लगाएंगे और परिवार के भले के बारे में सोचेंगे। आज आप अपनी माँ से काफी प्रेम दिखाएंगे। मानसिक रूप से काफी मजबूत होंगे।
मकर–आज आपकी नौकरी की तलाश खत्म हो सकती है। आपको कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है।सकारात्मक रवैये को अपनाना आपके लिए लाभदायक रहेगा। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए ध्यान का विकल्प आपके लिए उत्तम रहेगा।
कुंभ –बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी। नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा। साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है। नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा।आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे।
मीन –आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त हो सकता है। साथ ही उनके साथ बिताएं गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनायेंगे। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी बहस हो सकती है।

About rishi pandit

Check Also

शनि त्रयोदशी का दिन शनिदेव और भगवान शिव को समर्पित, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

शनि त्रयोदशी का दिन शनिदेव और भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *