सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विंध्य प्रदेश लौटाने के लिए मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में विंध्य पुनर्निर्माण मंच के बैनर तले सोमवार से प्रारंभ हुए द्वितीय चरण में गोलामठ मैहर से अमरपाटन तक कई सभाएं हुईं। इस बीच रामवन तक पहुंची यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। सभाओं में नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य प्रदेश की जरूरत को हर आम आदमी महसूस कर रहा है और जनता के साथ हम हैं। उन्होंने कहा कि विंध्य प्रदेश के मुद्दे पर जो उनके साथ रहेगा, हम बराबर उसके साथ रहेंगे। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जो हमारे हित की बात करेगा, ऐसे में यह हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम भी हर जगह सहयोग करें।
मंच के जिला संयोजक विवेक अग्रवाल ने कहा कि किसानों से व्यापार जुड़ा है और वर्तमान में किसान और व्यापारी बेहद परेशान है। ऐसे में हमें अपने पुराने विंध्य प्रदेश के गठन की आवश्यकता महसूस हुई और आमजनों के सहयोग से हम हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं। इस दौरान मंच के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य सुधाकर सिंह, रिटायर्ड लिा शिक्षाधिकारी एचएन सिंह, मंच के मीडिया प्रभारी छत्रपाल सिंह छत्तू सहित आशुतोष सिंह , ददोली पांडेय, मृत्युंजय द्वीवेदी, सतीश शुक्ला, रमाकांत पयासी, प्रिन्स सिंह, केके त्रिपाठी, छवि त्रिपाठी, रामजी शुक्ला, सचिन पांडेय, सोनू महाराज, बबलू शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
रामपुर बाघेलान में सभाएं
मंगलवार 16 नवम्बर को जन जागरण यात्रा का शुभारंभ सज्जनपुर की मंच सभा के साथ होगा। यहां से रामपुर बघेलान, माधवगढ़, माडल हाउस, बाबूपुर, पवैया, कोटर बाार, अबेर, बिहरा, टिकुरी, निमहा, रिमारी, हरिहरपुर,ओंटा होते हुए बिरसिंहपुर पहुंचेगी। इस दौरान कई सभाएं भी होंगी, वहीं वही अनेक गांव में यात्रा का स्वागत भी होगा। रामपुर बघेलान में रमाकांत पयासी एवं सतीश शुक्ला के नेतृत्व में यात्रा के साथ बाइक रैली बाजार भ्रमण करेगी। इसके साथ ही सगमनिया नैना मोड़ से बाइक रैली निकाली जाएगी।