Thursday , November 28 2024
Breaking News

Redmi Note 11T 5G: भारत में 30को लॉन्च होगा Redmi Note 11T 5G, जानिए कीमत और फीचर्स 

Redmi Note 11T 5G : digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत में Redmi Note 11T 5G का लोगों को काफी इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए से शुरू होगी। चीनी स्मार्टफोन निर्माना कंपनी भारत में आगामी रेडमी सीरीज के तीन वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। जिसमें बेस मॉडस 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा। 6जीबी/128जीबी कॉन्फिगरेशन वाले मिड-टियर ऑप्शन के लिए 17,999 रुपए देने होंगे। वहीं 8जीबी/128जीबी की कीमत 19,999 रुपए होगी।

रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Redmi Note 11T 5G के 64जीबी वैरिएंट को लॉन्च करके रियलमी के मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत घटा सकती है। एक अंग्रेजी वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार कंपनी एक ईयरबड भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि Redmi Buds की डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है। Xiaomi ने भी भारत में Redmi Note 11T 5G की कीमत पर बयान देने से इनकार कर दिया है।

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार भारत में Redmi Note 11T 5G 30 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने तारीख की पुष्टि नहीं की है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस।

Xiaomi Redmi Note 11T 5G स्पेसिफिकेंशन

Xiaomi Redmi Note 11T 5G भारत वेरिएंट चीन में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 11 5जी का रीबैज्ड होगा। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek डाइमेंशन 810 SoC पैक करेगा। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएत की बैटरी होगी। फोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल में डुल-सेंसर सेटअप होगा। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी का अल्ट्रावाइट सेंसर होगा। फ्रंट में 16 एमपी कैमरा होगा। स्क्रीन में 1080*2400 पिक्सल का फुच एचडी+रिजॉल्यूशन है। फोन एंड्रॉइड 11 का सपोर्ट दिया है। कुछ समय बाद अपडेट होकर 12 और एमआईयूआई 13 प्राप्त होगा।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *