Sunday , May 5 2024
Breaking News

Corona Alert: पिछले 24 घंटे में INDIA में 10,229 नए मामले, 125 लोगों की मौत

Last 24 hours-10229 new corona cases were found in country 125 people died: digi desk/नई दिल्ली/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामले घटकर 1,34,096 रह गए हैं जो 523 दिन में सबसे कम और कुल मामलों का 0.39 प्रतिशत है। 125 मौतों में अकेले केरल से 65 और महाराष्ट्र से 18 मौतें शामिल हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 10,229 नए मामले मिले हैं और 125 लोगों की जान गई। इस दौरान सक्रिय मामले भी 1,822 कम हुए हैं। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 112.87 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 75.45 करोड़ पहली और 37.42 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

  • भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  • 24 घंटे में नए मामले 10,229
  • कुल सक्रिय मामले 1,34,096
  • 24 घंटे में टीकाकरण 30.20 लाख
  • कुल टीकाकरण 112.87 करोड़

सोमवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति

  • नए मामले 10,229
  • कुल मामले 3,44,47,536
  • सक्रिय मामले 1,34,096
  • मौतें (24 घंटे में) 125
  • कुल मौतें 4,63,655
  • ठीक होने की दर 98.26 फीसद
  • मृत्यु दर 1.35 फीसद
  • पाजिटिविटी दर 1.12 फीसद
  • सा.पाजिटिविटी दर 0.99 फीसद
  • जांच (रविवार) 9,15,198
  • कुल जांच 62.46 करोड़

सोमवार शाम 06ः00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

  • उत्तर प्रदेश 10.61 लाख
  • महाराष्ट्र 6.74 लाख
  • गुजरात 4.40 लाख
  • मध्य प्रदेश 2.71 लाख
  • बिहार 1.79 लाख
  • राजस्थान 1.64 लाख
  • झारखंड 1.13 लाख
  • दिल्ली 1.13 लाख
  • हरियाणा 1.04 लाख
  • छत्तीसगढ़ 0.94 लाख
  • हिमाचल 0.86 लाख
  • पंजाब 0.81 लाख
  • जम्मू-कश्मीर 0.61 लाख
  • उत्तराखंड 0.43 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *