Demolition and arson in nainital residence of congress leader salman khurshid: digi desk/BHN/शिमला/ हिंदुओं, हिंदुत्व और हिंदु संगठनों के प्रति विवादित किताब लिखने वाले कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में आज उत्तराखंड में कुछ लोगों ने आज नैनीताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास में तोड़फोड़ की। डीजीआई (कुमाऊं) नीलेश आनंद कहते हैं, “राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक के विवादित अंश को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को नैनीताल जिले के भवाली-रामगढ़ रोड पर स्थित शतला में स्थित उनके आवास पर हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन करने के दौरान तोड़फोड़ भी की। इस दौरान उनके मकान में आग आग भी लगा दी गई। जिसके बाद घर के केयर टेकर सुंदरराम ने आग को जैसे तैसे बुझाया।
घटना दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। हालांकि तब प्रदर्शनकारी मौके से जा चुके थे। बता दें कि प्रदर्शनकारी खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आइएसआइएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से किए जाने के कारण हिंदुत्वादी संगठनों में रोष है। जिसके विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।