सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शनिवार को बेला से बमीठा तक बनने वाले फोरलेन राजमार्ग के सतना बाइपास में निर्माणाधीन रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्माण एजेन्सी को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने और दिसम्बर माह के अंत तक संपूर्ण बाइपास को चालू करने की स्थिति में लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बेला से बमीठा तक बनने वाले फोरलेन राजमार्ग में सतना बाइपास निर्माण की परियोजना के तहत अंतिम वर्क पैकेज के रूप में रेल्वे ओव्हर ब्रिज का कार्य शेष पाया गया है। निर्माणाधीन रेल्वे ओव्हर ब्रिज में निर्माण एजेन्सी द्वारा ब्रिज के 10 स्पॉन में से 8 स्पॉन डाले जा चुके हैं। जबकि ब्रिज के सभी गार्डर लांच हो गए हैं। निर्माण एजेन्सी ने बताया कि 15 दिवस के भीतर शेष अंतिम स्पॉन डालकर ब्रिज का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन सतना बाइपास के बदखर से बेला तक का राजमार्ग कंप्लीट होकर यातायात चालू हो गया है। इसी प्रकार सतना-कोठी रोड के बगहा के पास से यह बाइपास दूसरे खंड के रूप में सोहावल मोड़ तक यातायात के लिए चालू है। दिसम्बर अंत तक रेल्वे ओव्हर ब्रिज के खंड का भाग पूरा होते ही संपूर्ण बाइपास चालू कर दिए जाने की संभावना है।