Budhaditya Yoga 2021 will be combination: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और बुध ग्रह के एक साथ होने से बुधादित्य योग बनता है। जिसका ज्यादातर लोगों पर शुभ प्रभाव पड़ता है। यह योग सभी कुंडलियों में पाया जाता है। इसका अवसर कुंडली के भावों के अनुसार बदलता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार बुधादित्य योग से धन, वैभव और मान-सम्मान प्राप्त होता है। इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति धनवान होते हैं। सूर्य 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। वह बुध ग्रह 21 नवंबर को वृश्चिक में गोचर करेंगे। दोनों ग्रह के युति से बुधादित्य योग बनेंगे। यह योग 10 दिसंबर तक रहेगा। इन 20 दिनों तक सिंह, कुंभ और मीन राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। आइए जानते हैं तीनों राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
सिंह
सिंह राशिवालों को इस अवधि में धन लाभ होगा। करियर के लिए समय अच्छा रहेगा। घर-गाड़ी खरीदने का मौका मिलेगा। पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। सफलता के नए आयाम बनेंगे। कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिल सकती है। घर में कुछ बदलाव की संभावना रहेगी। विद्यार्थियों को मनोनुकूल परिणाम मिलेंगे। विदेश जाने के भी योग बनेंगे।
बुधादित्य योग में कुंभ राशिवालों को व्यक्तिगत और व्यवसाय दोनों में फायदा होगा। निवेश संबंधी कार्य के लिए लाभदायक रहेंगे। कोर्ट संबंधी मामले में फैसला आपके हक में आने की संभावना है. आर्थिक स्थिति सुधरेगी। संतान से संबंधित निर्णय लेने के लिए उत्तम समय रहेगा।
मीन
मीन राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी। छात्रों को शिक्षा संबंधी अच्छे परिणाम हासिल होंगे। बॉस और सीनियर अधिकारी काम से खुश रहेंगे। कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं। बुधादित्य योग आपके उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। किसी यात्रा पर जा सकते हैं।