Saturday , September 28 2024
Breaking News

बस्तर दशहरा को लेकर पुलिस अलर्ट पर, सीसीटीवी से संदेहियों पर रखी जाएगी नजर : नाग

जगदलपुर

बस्तर में नवरात्र और दशहरा के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के अनुसार बस्तर दशहरा के दौरान शहर में यात्रियों और संदेहियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। "तीसरी नजर" प्रणाली को सक्रिय किया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

बस्तर दशहरा पर्व की शुरूआत 4 अगस्त से हो चुकी है, जो न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। इसी कारण से शहर में यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है। इसके चलते पुलिस ने चौक चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की है और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होते ही उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नवरात्र के नौ दिनों में दर्शनार्थियों और सैलानियों को कोई कठिनाई न हो। इसके लिए पार्किंग व्यवस्था को सुचारु करने हेतु रूट डायवर्जन की योजना भी बनाई गई है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रमुख स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी, जिससे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। महेश्वर नाग ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार का आनंद लें। पुलिस की यह मुहिम न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि आने वाले पर्यटकों को भी सुरक्षा प्रदान करेगी, जिससे बस्तर की समृद्ध संस्कृति और धरोहर को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इस प्रकार, बस्तर पुलिस ने नवरात्र और दशहरा के पर्व को लेकर अपनी तत्परता दिखाई है, ताकि इस महत्वपूर्ण समय में सभी के लिए एक सुरक्षित और आनंददायक अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।

About rishi pandit

Check Also

पाईप बम व भरमार बंदूक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *