Friday , May 17 2024
Breaking News

T20WC Final Match: नाकआउट में न्यूजीलैंड को कभी आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं मिली जीत, क्या कीवी टीम बदल पाएगी इतिहास!

T20WC final match Australia vs New Zealand: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड का सामना आस्ट्रेलिया के साथ होने जा रहा है। रविवार को होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें रहेंगी कि क्या कीवी टीम इतिहास बदल पाएगी या नहीं। दरअसल ये पहला मौका नहीं है जब न्यूजीलैंड का सामना आस्ट्रेलिया के साथ किसी आइसीसी इवेंट के फाइनल में होना है। इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2009 में चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में और इसके बाद साल साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में एक-दूसरे से भिड़े थे, लेकिन दोनों ही बार कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

इन दो फाइनल मुकाबलों के अलावा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत इससे  हले भी दो बार हो चुका था, लेकिन उसमें भी नतीजा वही रहा था। साल 1996 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड की टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी तो वहीं साल 2006 चैंपियंस ट्राफी में भी कीवी टीम को हार ही मिली थी। यानी ये दोनों टीमों आइसीसी इवेंट के नाकआउट मैचों में अब तक चार बार भिड़ चुके हैं और हर बार कीवी टीम को हार ही मिली है। साल 1996, 2006, 2009 और 2015 के बाद एक बार फिर से साल 2021 में ये दोनों टीमें आपस में मैच खेलने वाली है ऐसे में क्या न्यूजीलैंड की टीम इस बार इतिहास बदलने में कामयाब हो पाएगी ये बड़ा सवाल है।

ICC नाकआउट मैच में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना

  • 1996 WC- आस्ट्रेलिया जीता
  • 2006 CT- आस्ट्रेलिया जीता
  • 2009 CT- आस्ट्रेलिया जीता
  • 2015 WC- आस्ट्रेलिया जीता

आपको बता दें कि पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल तक पहुंची थी। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।

 

About rishi pandit

Check Also

चीनी सरकार की नाराजगी दूर करने के लिए पाक के उप प्रधानमंत्री इशाक डार चीन पहुंचे लेकिन उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी

बीजिंग पाकिस्तान में अरबों की परियोजनाओं में काम करने वाले चीनी कर्मियों पर हो रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *