सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कोरोना काल के 7 महीनों के बाद एक बड़े उत्सव शारदेय नवरात्रि के अवसर पर शहर व आसपास विराजी गईं मां भगवती की प्रतिमाएं तो लोगों ने जल में विसर्जित कर दीं लेकिन भक्तों के लिए मां दुर्गा की विदाई इतनी आसान नहीं रही।
प्रतिमाओं को पहले पंडाल से विसर्जन के लिए वाहनों में बैठाते हुए श्रद्धालुओं की आंखे नम हो उठीं वहीं उन्हें जल में विसर्जित करते समय युवाओं का जोश उनके अांखों से बह उठा। अश्रुनीर की धाराओं से मां भगवती का अभिषेक करते हुए युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं ने उन्हें अगले वर्ष फिर से आने की कामना मां की प्रतिमाओं को जल देवता को समर्पित कर दिया। प्रस्तुत हैं मां दुर्गा के जल मे विलीन होने की कुछ अद्भुत तस्वीरें जो श्रद्धालुओं से यह कह रही हैं कि भले ही मैं जा रही हूं पर जब भी दिल से हमें बुलाओगे, अपने आस-पास पाओगे।
भास्कर हिंदी न्यूज के लिए सजल कुमार गुप्ता के कैमरे से “क्लिक व्यूज”