Monday , May 13 2024
Breaking News

RaigaonVoting Update: रैगांव विधानसभा उपचुनाव में अब तक 48.22 % मतदान, वोटिंग के लिए लोगों में भारी उत्साह 

  • भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने कोठी में अपना वोट डाला

  • वोटर लिस्ट में नाम नही होने से कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा खुद अपना वोट भी नही डाल पाएंगी

  • मतदान को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शनिवार को सुबह 7 बजे से सतना जिले के रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चूका है. मतदान को

कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा

लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार  दोपहर दो बजे तक 46..22 % वोट डाले जा चुके हैं। रैगाँव उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने कोठी में अपना वोट डाला जबकि वोटर लिस्ट में नाम नही होने से कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा खुद अपना वोट भी नही डाल पाएंगी। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच ही है।

इस दौरान 16 प्रत्याशियों के भाग्य को दो लाख से अधिक मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे। इसके लिए 313 मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां आज मतदान हो रहा है। पहले घंटे में मतदान केंद्रों में कम ही संख्‍या में मतदाता पहुंचे। हालांकि 9 बजे तक विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलने लगी थी। इस दौरान युवा मतदाताओं में गजब का उत्‍साह देखने मिल रहा है। सुबह 7 से 9 बजे तक 13.74 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का मतदान फीसद 33.20 हो गया है। दोपहर 1 बजे तक 44.52 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें 44.82 फीसद पुरुष और 44.18 फीसद महिलाओं ने मतदान किया है। दोपहर दो बजे तक 46..22 % वोट डाले जा चुके हैं।

प्रतिमा बागरी भाजपा प्रत्याशी रैगांव

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने बताया कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 6 हजार 910 है। जिनमें 1 लाख 9 हजार 750 पुरुष और 97 हजार 160 महिलाएं हैं। पूर्व के 265 और नए 48 सहायक केंद्र मिलाकर कुल 313 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कुल 241 लोकेशन पर स्थापित 313 मतदान केंद्रों में से 135 दूरस्थ या अन्य कारणों से क्रिटिकल मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया है। रैगांव विधानसभा में कोई भी मतदान केंद्र शैडो एरिया अथवा वर्नरेबल एरिया में नहीं हैं। मुख्यतः तीन थाना क्षेत्र में समाहित इन मतदान केंद्रों के लिए 92 रूट और 44 सेक्टर बनाए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्र के लिए रिजर्व सहित 391 मतदान दलों का गठन किया गया है। मतदाताओं को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए सभी 313 मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, छाया, फर्नीचर, टॉयलेट, विद्युत की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग वोटर्स के लिए दो-दो व्हीलचेयर भी रखी गई हैं। विधानसभा क्षेत्र में ईडीसी और कोविड सस्पेक्ट कोई मतदाता नहीं है।

व्यंकट क्रमांक-1 में स्ट्रांग रूम

 मतगणना और स्ट्रांग रूम के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 को चयनित किया है। यहां मतगणना के लिए 3 कक्ष और स्ट्रांग रूम के लिए पांच कक्षों में व्यवस्था की गई है।

हर मतदान केंद्र में दो-दो यूनिट

 ईवीएम से हो रहे मतदान को देखते हुए 50 प्रतिशत रिजर्व सहित 470 वीवीपैट मशीनों को रखा गया है। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 16 होने के कारण हर मतदान केंद्र में दो-दो बैलेट यूनिट रखी गई हैं।

ये 16 प्रत्याशी मैदान में

रैगांव विधानसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसमें से राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी एड. पुष्पेंद्र बागरी ने बीच चुनाव मैदान में भी भाजपा का दामन थाम पार्टी प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है। जबकि वर्तमान में भी चुनाव मैदान में कल्पना वर्मा (कांग्रेस), प्रतिमा बागरी (भाजपा), उपेंद्र दहायत (शिवसेना), धीरेंद्र सिंह धीरू (समाजवादी पार्टी), नंद किशोर प्रजापति (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)), एड. पुष्पेंद्र बागरी (राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी), राजाभाइया कोरी (सैनिक समाज पार्टी) ,कल्पना वर्मा (निर्दलीय), दद्दू प्रसाद अहिरवार (निर्दलीय), बच्चा सिसोदिया (निर्दलीय), बाल गोविंद चौधरी (निर्दलीय), डॉ. राजेन्द्र कुमार वर्मा (निर्दलीय), राजेन्द्र डोहर (निर्दलीय), राजेश कुमार सूर्यवंशी (निर्दलीय), राम गरीब चौधरी (निर्दलीय), रामनरेश चौधरी (निर्दलीय) शामिल हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो नवंबर को मतगणना के बाद आएगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *