Monday , May 20 2024
Breaking News

UP Election 2022: भाजपा और बसपा को झटका, BSP के 5 और BJP का एक विधायक सपा में शामिल

UP Election 2022: digi desk/BHN/लखनऊ/  उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व मायावती की पार्टी बसपा को तगड़ा झटका लगा है। बसपा के छह विधायक शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। साथ ही भाजपा के राकेश राठौर भी सपा में शामिल गए। राकेश सीतापुर सदर से भाजपा विधायक थे। हालांकि ये पहले सपा छोड़कर ही भाजपा में आए थे। बसपा का दामन छोड़कर सपा में शामिल होने वाले विधायक हैं – हरगोविंद भार्गव, हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हकीम लाल बिंद, असलम रैनी, सुषमा पटेल और असलम चौधरी। बसपा के इन बागी विधायकों को मायावती ने पहले ही निलंबित कर दिया था क्योंकि उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा का साथ दिया था।

बसपा के बागी विधायकों ने पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। बसपा के बागी विधायक इस साल जून में भी अखिलेश यादव से मिले थे। इस मुलाकात के बाद मायावती ने सपा पर निशाना साधा था और इसे “नाटक” कहा था। तब मायावती ने ट्वटी किया था, समाजवादी पार्टी मीडिया में प्रचार कर रही है कि बसपा के कुछ विधायक सपा में जा रहे हैं, जो एक धोखा है। उन विधायकों को बहुत पहले निलंबित कर दिया गया था। सपा और एक उद्योगपति की मिलीभगत के कारण राज्यसभा चुनाव में एक दलित के बेटे को हार का सामना करना पड़ा।

यूपी चुनाव 2022: इन 8 विधायकों ने बदला पाल

1-असलम राइनी (BSP), श्रावस्ती

2-असलम अली चौधरी (BSP), हापुड़

3-मुजतबा सिद्दीकी (BSP), प्रयागराज

4-हाकिम लाल बिंद (BSP), प्रयागराज

5-हरगोविंद भार्गव (BSP), सीतापुर

6-सुषमा पटेल (BSP), जौनपुर

 

 

About rishi pandit

Check Also

‘मालीवाल वाला षड्यंत्र विफल होने के बाद अब BJP…’, सीएम केजरीवाल को लेकर AAP

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *