Saturday , May 18 2024
Breaking News

Accident: सड़क दुर्घटना में पांच पर्यटकों की मौत, 15 अन्य घायल

Uttarakhand Accident: digi desk/BHN/ बागेश्वर/शामा के समीप फरसाली के बेटोप नाले में दो टूरिस्ट वाहनों के चालक संतुलन खो बैठे। दुर्घटना में पांच बंगाली पर्यटकों की मौत की सूचना है। जबकि 15 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन, पुलिस और राजस्व की टीम घटना स्थल पहुंच गई है। घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। जबकि मृतकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवल संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रही दूसरी ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन के अचानक सड़क पलटे वाहन से टकरा गई और गधेरे में जा गिरा। जिसमें सवार पर्यटकों की दर्दनाक मौत की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस अधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गए हैं।

बागेश्वर में  आपदा के दौरान राज्य सहित भारी नुकसान हुआ ही था। उसी दौरान हिमस्खलन में पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसमें काफी मुश्किलों से हफ्ते भर बाद रेस्क्यू कर उनके शव को लाया गया। अभी एक दिन भी नहीं बीता कि सड़क हादसे की खबर आ गई। इसमें भी पांच बंगाली पर्यटक हताहत हुए हैं। अन्य कई घायल हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया

पटना बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार को एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *