पन्ना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बकरी चराने जंगल गए वृद्घ के लापता हुए चरवाहे का शव सोमवार को जंगल में मिला है। इस वारदात में कुछ संदिग्ध लोगों पर बकरी चुराने की आशंका के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था। प्रर्दशनकारियों ने पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर जाम लगाया और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद जाम तो हट गया, लेकिन आक्रोश कम नहीं हुआ। मांझा के जंगल में कथित आरोपियों द्वारा 27 बकरियों के साथ गए वृद्घ की हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया, तो परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। बकरी चोर गिरोह के खिलाफ पुनः ग्रामीणों ने पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग पर पुरुषोत्तमपुर पेट्रोल पंप के पास चक्का जाम कर कार्यवाही की मांग की। शनिवार सुबह पुरूषोत्तमपुर पंचायत अन्तर्गत चांदमारी निवासी बाटू प्रजापति अपनी 27 नग बकरियों को चराने लगा था। लेकिन वह बकरियों सहित वापिस नही आया। जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा पुलिस में की गई। लेकिन उसका पता नही चला। आज पुलिस ने उसे जंगल में तलाश किया तो उसका शव बरामद हुआ।