Sunday , July 13 2025
Breaking News

Chhatarpur: सुबह खाद लेकर आई मालगाड़ी, 100 ट्रकों से की ढुलाई

छतरपुर/हरपालपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/  सुबह 7 बजे हरपालपुर के रेलवे स्टेशन पर 2739 मीट्रिक टन डीएपी खाद लेकर मालगाड़ी जैसे ही पहुंची वैसे ही वहां पहले से मौजूद अधिकारियों सहित पुलिस बल ने मालगाड़ी को घेरकर सुरिक्षत तरीके से खाद उतरवाई और सीधे ट्रकों में भरकर छतरपुर जिले के गोदामों सहित पड़ोसी टीकमगढ़ व निवाड़ी जिलों के लिए भिजवा दी है।

शनिवार की रात कांग्रेस विधायकों द्वारा खाद संकट को लेकर प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया। रात में ही कलेक्टर ने अपनी ओर से बयान जारी करके कांग्रेसियों के आंदोलन पर सवाल खड़े कर दिए। हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी, एसडीओपी कमल जैन, उपसंचालक कृषि डां. मनोज कश्यप सहित अन्य अधिकारी व भारी पुलिस पूरी रात से लेकर रविवार को खाद से लदी मालगाड़ी आने और खाद भिजवाने तक मोर्चा संभाले रहे।

एसडीएम श्री द्विवेदी ने बताया कि डीएपी खाद को पुलिस व राजस्व अधिकारियों की निगरानी में कई ट्रकों से छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के विपणन संघ के गोदामों तक भिजवाया गया। सूत्रों की मानें तो कुल आई 2739 मीट्रिक टन डीएपी खाद में से 1055 मीट्रिक टन खाद छतरपुर जिले के गोदामों में भेजी गई है। यहां बता दें कि ये चर्चाए सरगर्म थीं कि खाद को किसान लूट सकते हैं। इस कारण खाद आने से उतरने और संबंधित गोदामों के लिए भिजवाने का पूरा काम पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच कराया गया है। इस दौरान करीब एक सैकड़ा ट्रकों को खाद ढुलाई में लगाया गया था। छतरपुर के बजरंग नगर स्थित सहकारी विपणन संघ मर्यादित वेयर हाउस गोदाम प्रभारी विशाल मिश्रा ने बताया आईपीए केआई डीएपी खाद 30 टन में करीब 600 बोरियां और कुछ सुपर खाद भी गोदाम में पहुंच गई हैं। गोदाम में यूरिया का स्टॉक पहले से ही मौजूद है। खाद का वितरण सोमवार से किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *