Karwa chauth, Husbends eyes on the match and wife on moon: digi desk/ग्वालियर/महिलाओं के लिए खास दिन करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में महिलाएं रविवार को पूजा करेंगी। यह पर्व पति-पत्नी के प्रेम और विश्वास का दिन है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत कर पति की लंबी आयु की कामना करेंगी, लेकिन इस बार रविवार को करवा चौथ होने की वजह से पति घर में रहकर पत्नी से पूजा की तैयारी में और घर के कामों में पूरा सहयोग देने का वादा कर चुके हैं।
हालांकि रविवार को भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच भी है। इसलिए पति की निगाह मैच पर रहेगी और पत्नी की चांद पर।पूरे दिन भूखे-प्यासे रहने के बाद शाम ढलते-ढलते चांद का इंतजार बढ़ जाएगा। चांद अपना पूरा समय लेकर रात 8 बजकर 11 मिनट पर दिखेगा। कठिन निर्जला व्रत के साथ महिलाओं को अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा। पूरे दिन भूखे-प्यासे रहने की वजह से स्वास्थ्य पर असर न पड़े इसके लिए सरगी का सेवन जरूर करें, जिससे महिलाएं पूरे दिन भूख और प्यास को बदार्शत कर सकेंगी।