Ananya panday is introgated by ncb sameer wankhede in whatsapp chats drugs case: digi desk/BHN/नई दिल्ली/अनन्या पांडे से एनसीबी की आज की पूछताछ पूरी हो गई है और उन्हें एनसीबी दफ्तर से निकलते हुए देखा जा सकता हैl उनसे करीब सवा 2 घंटे तक पूछताछ की गई हैl हालांकि उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया हैl
आर्यन खान ड्रग्स मामले में अनन्या पांडे से एनसीबी के अधिकारिक समीर वानखेड़े पूछताछ कर रहे थेl पूछताछ में एनसीबी के अन्य अधिकारी वीवी सिंह और एक महिला अफसर भी शामिल थीl इसके पहले यह खबर भी आई है कि एनडीपीएस कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की हिरासत 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी हैl अनन्या पांडे बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैl इसके अलावा वह फिल्म एक्ट्रेस भी हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में एक एक्ट्रेस का नाम आने के बाद पूछताछ के लिए बुलाया हैl
एनसीबी के अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आर्यन खान जिस एक्ट्रेस के साथ चैट कर रहे थे, वह अनन्या पांडे ही हैl एनसीबी का दावा है कि एक्ट्रेस का नाम वॉट्सऐप चैट में आया है और यह वॉट्सऐप आर्यन खान के फोन से बरामद किया गया हैl इसके चलते एनसीबी के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मौजूदगी में अनन्या पांडे से पूछताछ की जा रही हैl
खबरों की मानें तो अनन्या पांडे अभी मामले में आरोपी नहीं है लेकिन उन्हें बतौर गवाह पूछताछ के लिए बुलाया गया हो सकता हैl उनका बयान दर्ज किया जाएगाl अनन्या पांडे का मोबाइल और लैपटॉप एनसीबी ने जब्त कर लिया हैl वहीं अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया हैl
एनसीबी के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जांच चल रही हैl जब एनसीबी के अधिकारी किसी व्यक्ति या जगह पर पूछताछ के लिए जाते हैंl इसका मतलब यह नहीं होता कि व्यक्ति दोषी है या मामले की पूछताछ चल रही हैl प्रोसिजर से जुड़ी कई बातें को फॉलो करना पड़ता हैl’ गौरतलब है कि एनसीबी के ऑफिसर शाहरुख खान के बांद्रा स्थित घर पर भी नजर आए थे। आर्यन खान शाह रुख खान के बेटे हैl