Madhya pradesh bhopal mp news 74 candidates are in the fray in eight lok sabha constituencies of the fourth phase 16 withdrew thei: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आठ लोकसभा क्षेत्रों के 74 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में है। सोमवार को अंतिम दिन 16 अभ्यर्थियों ने अपने नामंकन वापस ले लिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिये भरे गए नामांकन फॉर्म की वापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 74 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को 16 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए।
कहां कितने प्रत्याशी
सीट- प्रत्याशी- देवास (अजा) 8। उज्जैन (अजा) 9। मंदसौर 8 । रतलाम (अजजा) 12 । धार (अजजा) 7 । इंदौर 14 । खरगोन (अजजा) 5। खंडवा 11।
13 मई को मतदान
चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होगी। बता दें, 29 अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा) में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-25 धार (अजजा) में 1 अभ्यर्थी, क्रमांक-26 इंदौर में 9 अभ्यर्थियों, क्रमांक-27 खरगोन (अजजा) में 1 अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.- 28 खंडवा में 3 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं।