IPL 2021 final match: digi desk/BHN/ आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये। ओपनिंग जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने अच्छी शुरुआत की और 8 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए। लेकिन कप्तान मॉर्गन ने बॉलिंग में बदलाव किया और सुनील नरैन को दूसरे ओवर में बड़ी सफलता मिली। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रनों के स्कोर पर सुनील की गेंद को मारने के चक्कर में कैच दे बैठे। रॉबिन उथप्पा ने भी अच्छी पारी खेली और सिर्फ 15 गेंदों में 31 रन बनाये। लेकिन डुप्लेसी ने दूसरे छोर को संभाले रखा और 59 गेंदों पर 86 रन बनाये। मोइन अली ने भी टिककर बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 37 रन बनाये। अंतिम ओवर में मावी ने अच्छी गेंदबाजी की और केवल 7 रन देकर डुप्लेसी का विकेट लिया।
कोलकाता के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया है। वैसे, टॉस के बाद धोनी ने कहा कि हम भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। इस मैच के साथ ही सीएसके एक सीज़न में रनों का पीछा करते हुए 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रखने वाली आईपीएल में पहली टीम बन गई है। दोनों की ही टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स: प्लेइंग XI
1 ऋतुराज गायकवाड़, 2 फ़ाफ़ डुप्लेसी, 3 मोईन अली, 4 रॉबिन उथप्पा, 5 अंबाती रायुडू, 6 रवींद्र जाडेजा, 7 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8 ड्वेन ब्रावो, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 दीपक चाहर, 11 जॉश हेज़लवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स: प्लेइंग XI
1 वेंकटेश अय्यर, 2 शुभमन गिल, 3 नितीश राणा, 4 राहुल त्रिपाठी, 5 ओएन मॉर्गन (कप्तान), 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 शाकिब अल हसन, 8 सुनील नारायण, 9 शिवम मावी, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 लॉकी फ़र्ग्युसन