Sunday , December 22 2024
Breaking News

हमास ने इस्राइल को दी चेतावनी, ‘गाजा में युद्ध समाप्त न करने वाले संघर्ष विराम पर सहमत नहीं’

गाजा.

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका संगठन किसी भी परिस्थिति में ऐसे संघर्ष विराम समझौते के लिए सहमत नहीं होगा, जिसमें गाजा युद्ध का पूर्ण अंत शामिल न हो। इसी के साथ उसने संघर्ष विराम के लिए इस्राइल के प्रयास की निंदा की। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "हमास किसी भी परिस्थिति में ऐसे समझौते के लिए सहमत नहीं होगा, जिसमें स्पष्ट रूप से गाजा में युद्ध की समाप्ति शामिल न हो। युद्ध की पूर्ण समाप्ति और गाजा से कब्जा हटाए बिना कोई समझौता नहीं होगा।"

इससे पहले शनिवार को इस्राइल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमास की तरफ से युद्ध के अंत की मांग को न छोड़ना इस समझौते की राह में रोड़ा बन रहा है। इस्राइली अधिकारी ने आगे कहा कि इस्राइल तभी काहिरा में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगा, जब उसे बंधकों की रिहाई के लिए हमास की तरफ से सकारात्मक प्रयास दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि हमास की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया है। ब्रिटेन की तरफ से जारी विवरण के अनुसार, अमेरिका, मिस्र और कतर; हमास के उस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 40 दिनों तक संघर्ष पर विराम लगाए जाने की बात कही गई है। इसमें इस्राइली जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों की अदला-बदली भी शामिल है। हमास के अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव में एक स्पष्ट प्रावधान शामिल हो, जिसमें गाजा में पूर्ण युद्धविराम की बात कही जाए। हालांकि इस्राइल अभी तक इसके लिए तैयार नहीं है। उसने आगे बताया कि समझौते में मुख्य बाधा इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की दक्षिणी गाजा शहर राफा में जमीनी सेना भेजने की जिद है। दरअसल, यह क्षेत्र विस्थापित नागरिकों से भरा हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

मलेशियाई सरकार ने अमेरिकी कंपनी के साथ ‘नो फाइंड, नो फी’ मॉडल पर एक नई डील को सैद्धांतिक मंजूरी दी

कुआलालंपुर मलेशियाई सरकार ने अमेरिकी कंपनी ओशन इंफिनिटी के साथ 'नो फाइंड, नो फी' मॉडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *