Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन के लिये जोनल अधिकारी नियुक्त

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि-सम्यक रूप से संपन्न कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने पूरे क्षेत्र को 9 जोन में विभाजित कर प्रत्येक जोन में एक-एक सेक्टर अधिकारी (मजिस्ट्रेट) की नियुक्ति की है। इसके अनुसार जोन क्रमांक-1 शिवराजपुर में डिप्टी कलेक्टर सुरेश जाधव जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। इनके जोन में सेक्टर क्रमांक-1 से 5 का प्रभार क्षेत्र होगा। जोन क्रमांक-2 सिंहपुर में डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता सेक्टर क्रमांक-6 से 10 और सेक्टर क्रमांक 14 के लिये जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं।
इसी प्रकार जोन क्रमांक-3 सेमरवारा में जिला खनिज अधिकारी एसएस बघेल सेक्टर क्रमांक 11 से 13, जोन क्रमांक-4 सितपुरा में संभागीय परियोजना प्रबंधक पीआईयू भरतलाल चौरसिया सेक्टर क्रमांक-15 से 20, जोन क्रमांक-5 सोहावल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमरपाटन केके पाण्डेय सेक्टर क्रमांक-21 से 24, जोन क्रमांक-6 रैगांव में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अश्वनी जायसवाल सेक्टर क्रमांक-25 से 30, जोन क्रमांक-7 कोठी में महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह सेक्टर क्रमांक-31 से 35, जोन क्रमांक-8 भैंसवार में जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम सेक्टर क्रमांक-36 से 39 तथा जोन क्रमांक-9 भरजुना में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभाशंकर त्रिपाठी सेक्टर क्रमांक-40 से 44 तक के लिये जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं।
सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने प्रभार क्षेत्र के आने वाले मतदान केन्द्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति में प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के उत्तरदायी होंगे।

उप चुनाव में 44 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

रैगांव के उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि सम्यक रूप से संपन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजय कटेसरिया ने संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र को 44 सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा 13 अधिकारियों की ड्यूटी रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप में लगाई गई है।
नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर केन्द्र की भौतिक स्थिति, पहुंच मार्ग एवं मतदाता सुविधा की व्यवस्थाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रिपोर्ट करेंगे। सेक्टर अधिकारी अनाधिकृत प्रचार वाहनों, संपत्ति विरूपण अधिनियम, आचार संहिता के पालन पर भी नजर रखेंगे और अपने प्रभार क्षेत्र में मतदान केन्द्रों में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि सम्यक कराने के उत्तरदायी होंगे। सेक्टर अधिकारी मतदान संपन्न होने तक अपने प्रभार क्षेत्र का सतत बार-बार भ्रमण कर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयहीन वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार सेक्टर क्रमांक-1 तेदुनी मोटवा के दो मतदान केन्द्रों के लिये वनपरिक्षेत्र अधिकारी तेजपाल सिकरवार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक-2 कल्पा के 6 मतदान के लिये वनपरिक्षेत्र अधिकारी रामनरेश साकेत, सेक्टर क्रमांक-3 शिवराजपुर के 5 मतदान केन्द्रों के लिये सीडीपीओ अरूणेश तिवारी, सेक्टर क्रमांक-4 द्वारीकला के 5 मतदान केन्द्रों के लिये वन परिक्षेत्र अधिकारी मैहर सतीशचन्द मिश्रा, सेक्टर क्रमांक-5 भाजीखेरा के 8 मतदान केन्द्रों के लिये वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज दुबे, सेक्टर क्रमांक-6 के 8 मतदान केन्द्रों के लिये जिला संयोजक आदिम जाति अविनाश पाण्डेय, सेक्टर क्रमांक-7 रौंड़ के 8 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री मुरलीधर अहिरवार, सेक्टर क्रमांक-8 उसरार के 6 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना अधिकारी अखिलेश दीपांकर तथा सेक्टर क्रमांक-9 के 9 मतदान केन्द्रों के लिये वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश गंगेले को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक-10 बेलगहना के 8 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी, सेक्टर क्रमांक-11 सेमरवारा के 5 मतदान केन्द्रों के लिये वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार संत, सेक्टर क्रमांक-12 हडहा के 4 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री सीएल साकेत, सेक्टर क्रमांक-13 सड़वा के 5 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, सेक्टर क्रमांक-14 खम्हरिया खुर्द के 5 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक संचालक डॉ अनिल मिश्रा, सेक्टर क्रमांक-15 बसुधा के 7 मतदान केन्द्रों के लिये एसडीओ ओपी बैस, सेक्टर क्रमांक-16 डाम्हा के 7 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय अधिकारी कृषि ओपी तिवारी, सेक्टर क्रमांक-17 रेरूआकला के 6 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री एके अग्निहोत्री तथा सेक्टर क्रमांक-18 मौहारी के 7 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री अजय सिंह परिहार को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार सेक्टर क्रमांक-19 छींदा के 8 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय अधिकारी जल एनडी मिश्रा, सेक्टर क्रमांक-20 सितपुरा के 7 मतदान केन्द्रों के लिये कार्यपालन यंत्री रावेन्द्र सिंह, सेक्टर क्रमांक-21 सोहावल के 9 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रामजी त्रिपाठी, सेक्टर क्रमांक-22 के 7 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय अधिकारी लो.स्वा.या. संजय कुमार कुमरे, सेक्टर क्रमांक-23 डेलौरा के 7 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक संचालक राजेन्द्र कुमार बागरी, सेक्टर क्रमांक-24 भुमकहर के 8 मतदान केन्द्रों के लिये एसडीओ अंकिता सिंह, सेक्टर क्रमांक-25 रैगांव के 7 मतदान केन्द्रों के लिये विपणन अधिकारी नारेन्द्र सिंह, सेक्टर क्रमांक-26 धौरहरा के 7 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना अधिकारी अभय कुमार द्विवेदी तथा सेक्टर क्रमांक-27 मसनहा के 8 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय अधिकारी जल बीके अग्रवाल को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक-28 चोरवरी के 8 मतदान केन्द्रों के लिये वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय सिंह चौहान, सेक्टर क्रमांक-29 करसरा के 9 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा, सेक्टर क्रमांक-30 झाली के 8 मतदान केन्द्रों के लिये क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड कैलाश प्रसाद सोनी, सेक्टर क्रमांक-31 बरहना के 6 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री सुधांशु तिवारी, सेक्टर क्रमांक-32 पवइया के 7 मतदान केन्द्रों के लिये जिला पंजीयक के पटनाकर, सेक्टर क्रमांक-33 उजरौंधा के 4 मतदान केन्द्रों के लिये महाप्रबंधक केन्द्रीय बैंक सुरेशचन्द्र गुप्ता, सेक्टर क्रमांक-34 मौहार के 9 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना अधिकारी नागेन्द्र तिवारी, सेक्टर क्रमांक-35 कोठी के 11 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना अधिकारी विद्याधर तिवारी तथा सेक्टर क्रमांक-36 के 9 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना अधिकारी इन्द्रभूषण तिवारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सेक्टर क्रमांक-37 रनेही के 9 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना यंत्री व्हीआर सिंह, सेक्टर क्रमांक-38 पोंड़ी के 8 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री जीके मिश्रा, सेक्टर क्रमांक-39 बराकला के 8 मतदान केन्द्रों के लिये परियोजना यंत्री जेए सिद्दीकी, सेक्टर क्रमांक-40 रामपुर चौरासी के 8 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री बीएल गुप्ता, सेक्टर क्रमांक-41 मेदनीपुर के 6 मतदान केन्द्रों के लिये आरपी शुक्ला, सेक्टर क्रमांक-42 कोठरा के 8 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री जागृत भगत, सेक्टर क्रमांक-43 भरजुना कला के 7 मतदान केन्द्रों के लिये कार्यपालन यंत्री डीपीएस बागरी तथा सेक्टर क्रमांक-44 बठिया कला के 9 मतदान केन्द्रों के लिये सहायक यंत्री सलिल सिंह को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *