Thursday , September 4 2025
Breaking News

Satna: रैगांव उपचुनाव, कलेक्टर, एसपी ने किया प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और संबंधित अधिकारियों के साथ रैगांव विधानसभा क्षेत्र उप निर्वाचन 2021 के लिये प्रस्तावित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित स्ट्रांग रूम के कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना केन्द्र के लिये प्रस्तावित गणना कक्ष, प्रवेश एवं निकास द्वार सहित मीडिया कक्ष, एनआईसी कक्ष, प्रेक्षक कक्ष एवं रिटर्निंग ऑफीसर कक्षों के लिये स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुरेश जादव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी, तहसीलदार बीके मिश्रा, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र के साथ देनी होगी सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन रैगांव में अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय उन्हें अपनी सोशल मीडिया एकाउन्ट की जानकारी भी देनी होगी।
इसी प्रकार सभी प्रकार के राजनैतिक विज्ञापन, जो सोशल मीडिया में प्रसारित किये जायेंगे, उन्हें एमसीएमसी से प्रि-सर्टिफिकेशन कराया जाना चाहिये। अभ्यर्थी एवं राजनैतिक दलों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के विज्ञापन एवं निर्वाचन संबंधी अभियान चलाये जाते हैं। उनका व्यय उनके निर्वाचन व्यय में शामिल किया जायेगा। इसके अलावा इंटरनेट कंपनी एवं वेबसाइट, जो विज्ञापन चलाती हैं, उन्हें दिया जाने वाला भुगतान तथा विज्ञापन सामग्री को डिजाईन करने के लिये सोशल मीडिया का प्रबंधन करने वाली टीम को दी जाने वाली सैलरी, मानदेय भी अभ्यर्थी या राजनैतिक दलो के व्यय में जोड़ा जायेगा।

अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं

रैगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-62 के उप निर्वाचन के लिये आयोग के घोषित कार्यक्रम अनुसार एक अक्टूबर से रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय के कक्ष सतना में अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र लिये जा रहे हैं। सोमवार को विधानसभा क्षेत्र रैगांव का उप निर्वाचन लड़ने किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नाम निर्देशन पत्र अवकाश के दिनो को छोड़कर 8 अक्टूबर की अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक परिदत्त किये जा सकेंगे।

विज्ञापन तथा समाचारों के अवलोकन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन के दौरान जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी समिति में मीडिया सर्टिफिकेशन व पेड न्यूज से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया में प्रकाशित विज्ञापन तथा प्रिंट मीडिया के समाचारों के अवलोकन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहावल को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये सहायक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। यह समिति संयुक्त कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक एफ-24 में कार्य संपादित करेगी। इस समिति में सहकारी निरीक्षक सुजीत सिंह, सहायक ग्रेड-2 कामता प्रसाद वर्मा, दानबहादुर सिंह, बीसीएनआरएलएम सप्तेन्द्र मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर कल्पना गर्ग एवं भृत्य लालजी कुशवाहा को तैनात किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *