Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: रैगांव उप चुनाव: रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 5 चेक पोस्ट पर रहेगी 10 एसएसटी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रैगांव विधानसभा क्षेत्र 62 के उप निर्वाचन में प्रमुख मार्गों पर 5 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिनमें 10 एसएसटी दलो की ड्यूटी पाली के अनुसार लगाई गई है। यहां आयोग के निर्देशानुसार स्थैतिक निगरानी टीम के प्रमुख और दल के सदस्य 24 घंटे अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाई जाने वाली नकदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्र इत्यादि की आवाजाही पर सतत निगरानी रखेंगे। स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) जांच के दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करेंगे और प्रतिदिन का प्रतिवेदन रिटर्निंग ऑफीसर और नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार चेक पोस्ट स्थल खाम्हा खूजा टोल नाका थाना सिविल लाइन की पहली पाली में सहकारिता निरीक्षक आशीष शर्मा एसएसटी के प्रमुख होंगे। इस टीम में एएसआई उमेश कुमार पांडे पुलिस अधिकारी को संलग्न किया गया है। दूसरी पाली में एसएसटी प्रमुख उपयंत्री जल संसाधन एमके दुबे के साथ सहा. उप निरी. नरेश साकेत को संलग्न किया गया है। चेक पोस्ट स्थल सोनौरा चौराहा थाना कोठी की पहली पाली में एसएसटी प्रमुख ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेन्द्र सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक अरूण कुमार तथा दूसरी पाली में एसएसटी प्रमुख श्रम निरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे के साथ सहा. उप निरी. राकेश केवट पुलिस अधिकारी को, चेक पोस्ट स्थल सिंहपुर तिराहा थाना सिंहपुर की पहली पाली में एसएसटी प्रमुख उपयंत्री लोक निर्माण विभाग बीडी चौरसिया के साथ सहा. उप निरी. दिनेश कुमार एवं दूसरी पाली में एसएसटी प्रमुख ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी दुर्गादत्त श्रीवास्तव के साथ सहा. उप. निरी. समयलाल तिवारी पुलिस अधिकारी को संलग्न किया गया है।

इसी प्रकार चेक पोस्ट स्थल सुंदरा सिंहपुर रोड थाना सिंहपुर के पहली पाली में एसएसटी प्रमुख उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरबी सिंह के साथ सहा. उप. निरी. सुरेन्द्र कुमार एवं दूसरी पाली में एसएसटी प्रमुख श्रम निरीक्षक राहुल चौकसे के साथ सहा. उप. निरी. कमलेश पनिका पुलिस अधिकारी तथा चेक पोस्ट स्थल ग्राम द्वारी शिवराजपुर मोड़ के पास की पहली पाली में एसएसटी प्रमुख सहकारी निरीक्षक आशीष अवस्थी के साथ सहा. उप निरी. चंद्रमणि तिवारी और दूसरी पाली में एसएसटी प्रमुख सहकारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के साथ सहा. उप. निरी. रामबालक अहिरवार पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। प्रत्येक दल के साथ 2-2 पुलिस आरक्षक और एक-एक वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *