सतना,भास्कर हिंदी न्यूज। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 31 अक्टूबर को पूर्णिमा मेला चित्रकूट में विभिन्न प्रांतों से अत्याधिक संख्या में श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु 5 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अनुसार नायब तहसीलदार सर्वश्री नितिन कुमार झोंड़ मो.नं.-8770359638, गणेश देशभ्रतार मो.-9109443251, अखिलेश प्रसाद शर्मा मो.-9229420330, प्रभारी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह मो.-7587979327 एवं मनीष पाण्डेय मो.-9406729594 को तैनात किया गया है। नियुक्त किए गए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 30 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे तक अपनी उपस्थिति मेला प्रभारी चित्रकूट को देंगे।
उपखंड मजिस्ट्रेट एच.के धुर्वे मो.नं.-9424690258 मेला प्रभारी होंगे। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से जारी गाइडलाईन का पालन करना सुनिश्चित करें। संपूर्ण व्यवस्था की प्रभारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगी।