Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: सोशल मीडिया में अर्नगल पोस्ट करने पर कलेक्टर ने दिया नायब तहसीलदार आशीष शर्मा को नोटिस

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सोशल मीडिया में अर्नगल आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नायब तहसीलदार नादन मैहर आशीष शर्मा को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये नोटिस जारी कर 3 दिवस में पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
नायब तहसीलदार श्री शर्मा द्वारा सोशल मीडिया में अर्नगल और शासकीय सेवक की मर्यादा के विपरीत तीन पोस्ट की गई थी। इसी प्रकार उनके प्रभार क्षेत्र के ग्राम जूरा में हुई दुर्घटना और प्रभावितों को आर्थिक सहायता के संबंध में समय पर कोई जानकारी भी नायब तहसीलदार नादन द्वारा नहीं दी गई।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नायब तहसीलदार के इस कृत्य से प्रथम दृष्ट्या स्पष्ट हो रहा है कि उनके द्वारा पदीय दायित्वों के प्रति संनिष्ठा से कार्य संपादित नहीं किया जा रहा और लोक सेवक की मर्यादा तथा शासन के निर्देशों के प्रतिकूल सोशल मीडिया में पोस्ट करना घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। क्यों न इन कृत्यों के लिये दोषी मानते हुये म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1996 के प्रावधानों के तहत लघु शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की जाये। संबंधित को 3 दिवस के भीतर पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

अभ्यर्थियों के बैंक खाते एक दिन में खुलेंगे

विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 62 रैगांव का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय की जानकारी के लिए पृथक से खाता खोला जाना अनिवार्य है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया है कि वह सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित करें कि संबंधित अभ्यर्थी द्वारा बैंक में खाता खोलने का आवेदन प्रस्तुत करते हैं, तो एक दिवस के भीतर उनका खाता खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ताकि संबंधित अभ्यर्थियों को अपना बैंक खाता खोलने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।

सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक व्यय प्रेक्षक (एईओ) के रूप में वरिष्ठ लेखा परीक्षक सुखलाल प्रजापति एवं लेखाधिकारी राजीव शाक्य को नियुक्त किया गया है। नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक एफएसटी/एसएसटी से वीडियो सीडी की रिर्पोट/शिकायत छाया-प्रेक्षण रजिस्टर तथा अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का परीक्षण एवं साक्ष्यों के फोल्डर के रख-रखाव का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारियों की बैठक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में 28-खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 45 पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, 62-रैगांव जिला सतना तथा 192 जोबट जिला अलीराजपुर के विधानसभा उप-निर्वाचन 2021 के निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारियों की बैठक हुई।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि निर्वाचन व्यय निगरानी का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन में अवैध व्यय को रोकना, दल और अभ्यार्थियों द्वारा किये जा रहे व्यय की निगरानी, पेड न्यूज पर प्रभावी कार्यवाही करना है। निर्वाचन व्यय में निर्धारित सीमा के अंतर्गत व्यय जैसे जन-सभाओं, पोस्टर, बैनर, वाहनों, प्रिंट एवं विज्ञापनों आदि में हुए व्यय सम्मिलित है। साथ ही निर्वाचकों को प्रभावित करने के उद्देश्य से उनको दिए जाने वाले रूपए, शराब आदि के प्रलोभन को रोकना है। निर्वाचन व्यय के लिए अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत केंद्रीय व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारी, वीडियों निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, उड़नदस्ता दल, स्थेतिक निगरानी दल और कंट्रोल रूप सम्मिलित है।

बैठक में पुलिस, आबकारी, आयकर, नारकोटिक्स विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपनी टीम गठित कर छापे की कार्यवाही शुरू करें। एयरपोर्ट अथाॅरटी को विमानों, चार्टर्ड प्लेन, हेलीकॉप्टर की आवाजाही की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को देने के निर्देश दिये गये। नारकोटिक्स विभाग को अवैध ड्रग्स की रोकथाम, आयकर विभाग को संदेहास्पद लेन-देन वाले खाते की जांच, एयर इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना, बैंकों को चेकबुक की व्यवस्था, दूरसंचार विभाग को एस.एम.एस दरों का निर्धारण, शैडो एरिया में वैकल्पिक संचार व्यवस्था और आकाशवाणी-दूरदर्शन को नैतिक मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं जिंगल्स का निःशुल्क प्रसारण के लिए निर्देशित किया गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *