Thursday , May 2 2024
Breaking News

Akash Prime : आकाश मिसाइल के नए संस्करण का DRDO ने किया सफल परीक्षण

DRDO tests new version of Akash missile: digi desk/BHN/ आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण – ‘आकाश प्राइम’ का सोमवार को एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर), चांदीपुर, ओडिशा से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इसने सुधार के बाद अपने पहले उड़ान परीक्षण में दुश्मन के विमानों की नकल करते हुए एक मानवरहित हवाई लक्ष्य को रोका और नष्ट कर दिया।

इसका एक वीडियो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO .) द्वारा पोस्ट किया गया था। इस मिसाइल का भारतीय वायु सेना द्वारा दुश्‍मन के हवाई हमले से निपटने में प्रयोग किया जाएगा। इस मिसाइल को डीआरडीओ ने तैयार किया है। इस मिसाइल की लंबाई 560 सेंटीमीटर तथा चौड़ाई 35 सेंटीमीटर है। यह मिसाइल 60 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ढोने की ताकत रखती है। आकाश मिसाइल पूरी तरह से गतिशील है और वाहनों के चलते काफिले की रक्षा करने में सक्षम है।

 

About rishi pandit

Check Also

खरगे का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस अब हिंदू समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रही

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के सुरेंद्र नगर में भाजपा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *