सिरोही.
पुलिस के अनुसार इस मामले में चंडेला, पुलिस थाना आबूरोड सदर निवासी जोगाराम पुत्र लालाराम, कान्ति पुत्र अमरा , फताराम, मोहन पुत्र अन्ना गरासिया को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रात के अंधेरे में छिपकर वाहनों पर पथराव करते थे।
गौरतलब है कि रेवदर मार्ग पर बीते कई दिनों से रात के समय अंधेरे में वाहनों पर पथराव करने तथा इस दौरान वहां से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने की एक के बाद एक कई घटनाएं हुई है। हालांकि, ये लोग अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।