Saturday , April 27 2024
Breaking News

Satna: आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिये अब 20 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु संशोधित समय-सारणी राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी की गई है। नवीन संशोधित समय-सारणी के अनुसार अब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन एवं त्रुटि सुधार के लिये 20 सितम्बर 2021 तक एवं ऑनलाईन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड कर, मूल दस्तावेजो से सत्यापन केन्द्रों में सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन 22 सितम्बर 2021 तक कराया जा सकेगा। 28 सितम्बर 2021 को रेण्डम आधार पर पात्र पाये गये बच्चों का ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटित किये जायेंगे। आवंटित स्कूल की सूचना एसएमएस के माध्यम से संबंधित पालकों को प्रदाय की जायेगी। 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2021 तक पालक पोर्टल से आवंटित शाला का आवंटन पत्र डाउनलोड कर, संबंधित शाला में आवंटन पत्र के आधार पर अपने बच्चे को प्रवेश दिला सकेंगे।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 20 सितम्बर को

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। जिसमें 15-24 वर्ष की युवतियां स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर सुविधायें प्राप्त कर रही हैं। स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत किशोरियों और स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिये आइपास डेवलपमेंट फाउन्डेशन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत युवा महिलाओं के विषय पर 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मीडिया कार्यशाला होटल आरके रेसीडेंसी बस स्टैंड सतना में आयोजित की जायेगी।

जिले में अब तक 766.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 18 सितम्बर 2021 तक 766.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 1015.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 1076.4 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 605.6 मि.मी., बिरसिंहपुर में 845.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 600 मि.मी., नागौद में 952 मि.मी., जसो (नागौद) में 463.1 मि.मी., उचेहरा में 811 मि.मी, मैहर में 492.5 मि.मी., अमरपाटन में 706 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 859.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 733.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *