सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितम्बर शुक्रवार को जिले में विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने मझगवां भ्रमण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुझवा के प्रागंण में एसडीएम पीएस त्रिपाठी के साथ गुड़हल का पौधा रोपित किया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन और रिजर्व इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा के साथ पौधारोपित किया।
पंचायत राज्यमंत्री ने वृक्षोरापण और निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शुक्रवार को रामनगर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर छिरहाई में वृक्षारोपण किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत छिरहाई की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये। इस अवसर पर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रामसुशील पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाभार्थी हितग्राही और आमजन उपस्थित थे।
भरजुनाकला में नशामुक्त कार्यक्रम आयोजित
कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशानुसार शुक्रवार को जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भरजुनाकला के ग्राम उमरी में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत सामाजिक जन-जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में प्रमुख कलाकार केके शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गुलाब सिंह को नशामुक्त परिवार के मुखिया के रूप में नशामुक्त भारत अभियान का बैज लगाकर अभिनंदन किया गया। ग्रामीणजनों से अनुरोध किया गया कि हर परिवार नशामुक्त हो, इसके लिए हम सब संकल्प लें।