Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: रैगांव को उप तहसील बनाया गया, 13 पटवारी हल्कों सहित 43 ग्राम उप तहसील सम्मिलित रहेंगे

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ राजस्व विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर के प्रस्ताव पर रघुराजनगर तहसील अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल रैगांव को उप तहसील (टप्पा) का दर्जा दिया गया है। कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेशानुसार उप तहसील रैगांव में राजस्व निरीक्षक मंडल रैगांव के 13 पटवारी हल्कों सहित 43 ग्राम उप तहसील रैगांव में सम्मिलित रहेंगे। जिसका मुख्यालय उप तहसील (टप्पा) रैगांव के नाम से होगा।

जिला नोडल अधिकारी व्यय नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्र 62-रैगांव के उपनिर्वाचन 2021 को दृष्टिगत रखते हुये निवार्चन व्यय निगरानी से संबंधित विभिन्न कार्यवाहियां आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु जिला पेंशन अधिकारी अशोक मिश्रा को जिला नोडल अधिकारी व्यय के रूप में नियुक्त किया गया है।

आबकारी विभाग ने कलेक्टर के आदेश पर शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन में जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय को प्रतिबंधित करने के लिये लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि ग्राम सिजहटा में पियूष उर्फ प्रकाश सिंह परिहार के रिहायशी मकान से 22 बोतल कैप्टन ब्लू व्हिसकी, 55 अद्धी कैप्टन ब्लू व्हिसकी तथा 150 पाव गोवा व्हिसकी मदिरा बरामद की गई है। यह मदिरा अरूणाचल प्रदेश में विक्रय के लिये निर्मित की गई थी। आबकारी अधिकारी ने बताया कि बरामद की गई कुल 64.125 बल्क लीटर विदेशी मदिरा के आरोपी के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्त की गई मदिरा की अनुमानित कीमत 49 हजार 200 रुपए है।

जिले में अब तक 758.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 16 सितम्बर 2021 तक 758.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 1003.8 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 1070.2 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 596.4 मि.मी., बिरसिंहपुर में 841.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 590 मि.मी., नागौद में 935 मि.मी., जसो (नागौद) में 457 मि.मी., उचेहरा में 801 मि.मी, मैहर में 489.1 मि.मी., अमरपाटन में 701 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 857.7 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 733.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *