Monday , May 20 2024
Breaking News

Reliance Jio ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया ब्राउजर, 8 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

Reliance Jio Browser:mumbai/ रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय यूजर्स के लिए नया मोबाइल ब्राउजर जियो पेजेस (JioPages) लॉन्च किया है। यह ब्राउजर 8 भारतीय भाषाओं (हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली) में काम करेगा। कंपनी के अनुसार इसमें ग्राहकों की निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह बेहतर ब्राउजिंग अनुभव प्रदान करता है।

रिलायंस जियो का वेब ब्राउजर JioPages पावरफुल क्रोमियम ब्लिक इंजन का बना है, जो यूजर के ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को न सिर्फ तेज करता है, बल्कि मीडिया स्ट्रीमिंग, इमोजी डोमेन सपोर्ट और इनक्रिप्टेड कनेक्शन जैसे फीचर्स से भी लैस है। JioPages रिलायंस के पहले से मौजूद JioBrowser से बेहतर है।

रिलायंस जियो ब्राउजर की खासियत 

  • यूजर्स जियो पेज वेब ब्राउजर पर जाकर गूगल, बिंग, एमएसएन और डक डक गो जैसे सर्च इंजन का उपयोग कर सकेंगे।
  • इस वेब ब्राउजर में पर्सनलाइज्ड थीम ऑप्शन भी है, जिसकी मदद से आप कलरफुल बैकग्राउंड थीम लगा सकते हैं।
  • जियो वेब ब्राउजर में डार्क मोड का विकल्प भी दिया गया है।
  • इसमें एड-ब्लॉकर फीचर भी दिया गया है, जिसके जरिए आप अनचाहे विज्ञापनों पर रोक लगा सकते हैं।
  • रिलायंस जियो ब्राउजर में तेजी से वेब पेजों को लोड करने की क्षमता है।
  • इसमें यूजर्स को डेटा प्राइवेसी के साथ डेटा पर पूरा कंट्रोल मिलेगा।
  • यूजर्स को इस वेब ब्राउजर में किसी भी वेबसाइट की लिंक सेव करने की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर्स आसानी से उसे वेबसाइट को अपने डिवाइस पर तेजी से ओपन कर सकेंगे।

कंपनी ने अपना वेब ब्राउजर ऐसे समय लॉन्च किया है जब सिक्योरिटी पर पूरी दुनिया का फोकस है। भारत में चीन के UC ब्राउजर को बैन किए जाने के बाद नए वेब ब्राउजर को लॉन्च करने का यह सही समय है।

About rishi pandit

Check Also

नेपाल भारत पर निर्भर है, लेकिन भारत के मसालों पर बैन लगाया

नई दिल्ली पेट्रोल-डीजल से लेकर कई जरूरी सामानों के लिए नेपाल भारत पर निर्भर है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *