स्कैनर से गिनती

नवरात्र मेला मां शारदा देवी मंदिर दर्शन करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि यह संख्या बीते साल की अपेक्षा कम है लेकिन प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार मां शारदा देवी मंदिर दर्शन करने गरीब 34 से 40 हजार की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन माता के दरबार पर मत्था टेक रहे हैं। उन्हें प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षित कोविड-19 के संक्रमण की जांच के बाद मंदिर दर्शन करने सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। शारदा प्रबंधक समिति मंदिर गेट में स्कैनर से श्रद्धालुओं की स्कैनिंग करा रही है। मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने बताया कि स्कैनिंग से लोगों के शरीर का तापमान जांच कर ही लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। इसी से लोगों की गिनती भी हो रही है।