MP College Admission:इंदौर/ यूजी-पीजी कोर्स में दाखिले को लेकर यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए काफी अहम है। 26 अक्टूबर तक बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्स में अॉफलाइन एडमिशन होना है। मगर इस बीच अष्टमी (शुक्रवार), दशहरा (रविवार) और बासी दशहरा (एच्छिक अवकाश) की छुट्टियां है। इन तारीखों में अल्पसंख्यक कॉलेज भी बंद रहेंगे। इसके चलते विद्यार्थियों को सीधे कॉलेज में आकर प्रवेश लेने में दिक्कतें होगी। यहां तक पीजी में 29 अक्टूबर तक प्रवेश किए जाएंगे। विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए कॉलेजों ने विभाग को काउंसिलिंग की तारीख आगे बढ़ने की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि विभाग भी तारीख बढ़ सकता है। फिलहाल इसके लिए अधिकारियों की बैठक होना है।

बीए, बीकॉम, बीएससी में 26 अक्टूबर और एमए, एमकॉम, एमएससी में 29 अक्टूबर तक कॉलेज लेवल काउंसिलिंग का तीसरा चरण चलेगा। इसमें अॉनलाइन एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को केवल फीस भरना है। मगर जो विद्यार्थी अल्प संख्यक कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है उन्हें निर्धारित तारीख तक फॉर्म जमा करना है। छुट्टियों ने इन विद्यार्थियों की मुसीबतें बढ़ा दी है। अल्पसंख्यक कॉलेजों के मुताबिक संक्रमण कम होने से अब अन्य शहरों में रहने वाले विद्यार्थी इंदौर आना चाहते है। वे प्रवेश के लिए कॉलेज में संपर्क कर रहे हैं। वे अष्टमी-दशहरे में भी कॉलेज खोलने पर जोर दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कॉलेजों ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। वे काउंसिलिंग की तारीख 10 दिन आगे बढ़ाने का बोल रहे हैं। मगर अभी कोई निर्देश कॉलेजों को नहीं मिले है।अतिरिक्त संचालक डॉ. सुरेश सिलावट का कहना है कि प्रवेश के लिए सिर्फ सात दिन बचे है। कई कॉलेजों ने तारीख बढ़ाने के लिए विभाग को पत्र लिखा है। मगर यह फैसला मुख्यालय स्तर पर होना है। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक होगी। उनके निर्देश मिलने के बाद ही काउंसिलिंग आगे बढ़ सकती है।