अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रेलवे द्वारा जैतहरी रेलवे फाटक के पास सोमवार को रेलवे की भूमि पर जो भी घर अवैध रूप से बने हुए थे उन्हें ढहा दिया गया। इस कार्रवाई में कई गरीब परिवार के लोगों का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इनमें कई ऐसे घर थे जो नगर पंचायत जैतहरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण हेतु राशि मंजूर की थी और घर का सपना साकार हुआ था। लेकिन रेलवे ने अपनी जमीन मुक्त कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने उक्त मकानों को भी नहीं बख्शा। करीब चार ऐसे आवास तोड़ दिए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ का बल मौजूद रहा। करीब 15 से 20 मकान अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के जद में आए।
रेलवे ने छह दिन पहले ही रेलवे की भूमि पर बसे लोगों को जगह खाली करने का नोटिस दिया था। रविवार को भी सूचना देकर अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी गई थी पर लोगों ने अनसुना कर दिया था। सोमवार को आरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में यहां पहुंचे और पोकलेन तथा जेसीबी मशीन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में हुई। बताया गया कि रेलवे अंडर ब्रिज मार्ग निर्माण के लिए रेलवे द्वारा इस जमीन को खाली करा रहा है। कार्रवाई के दौरान इस बस्ती में रहने वाले कोल समाज के लोगों ने विरोध भी जताया लेकिन रेलवे पुलिस नहीं एक नहीं सुनी। लोगों को पहले घर खाली करने की मोहलत दी फिर घर तोड़े गए।