Hartalika Teej 2021 : digi desk/BHN/ हरतालिका व्रत का सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती है। हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिता तीज मनाई जाती है। इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं हरतालिता तीज का शुभ मुहूर्त और महत्व।
हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल हरतालिका तीज के दो दिन शुभ मुहूर्त है। 8 सितंबर (बुधवार) देर रात 2 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर 9 सितंबर की रात्रि 12 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा। वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट से सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक है। जबकि प्रदोष काल शाम 6 बजकर 33 मिनच से रात्रि 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।
हरतालिका पूजा विधि
हरतालिका तीज की पूजा प्रदोषकाल में की जाती है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। नए वस्त्र पहनकर व्रत और पूजा का संकल्प लें। अब पूजा स्थल की साफ-सफाई कर भगवान शिव, पार्वती और गणेश की पूजा करें। भगवान को पुष्प, धूप और फल अर्पित करें। शाम के दिन व्रत कथा सुने और अगले दिन सुबह व्रत का पारण करें।