Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: एफएलसी मशीनों की मॉकपोल 6 एवं 7 सितंबर को, मॉकपोल कार्य संपन्न कराने के लिये अधिकारी नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार आगामी उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र रैगांव के मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाली ई.व्ही.एम और व्ही.व्ही.पीएटी मशीनों की एफएलसी का कार्य पूर्ण होने के पश्चात एफएलसी-ओके मशीनों में 6 सितम्बर और 7 सितम्बर 2021 को वोट डालकर बेल इंजीनियर एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी।
मॉकपोल कार्य संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही को पर्यवेक्षण अधिकारी, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल को नोडल अधिकारी तथा सहायक यंत्री आरईएस जनपद पंचायत सोहावल अरविन्द गुप्ता एवं वरिष्ठ उपयंत्री आरबी तन्तवाय को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार एफएलसी-ओके मशीनों का मॉकपोल कार्य समय-सीमा में पूर्ण किये जाने एवं बेल के इंजीनियरों के सहयोग के लिये तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अनुसार उपयंत्री जल संसाधन विभाग के उपंयत्री एमडी चौबे, एएन पाण्डेय, सुभाष श्रीवास्तव, अनुपम खरे, एमके दुबे, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री बृजेन्द्र खरे, कमलेश्वर सिंह, सिद्ध गोपाल तिवारी, एसपी सिंह, मृत्युंजय सिंह, सहायक मानचित्र विनोद खरे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री शेखर सेन, हिमांशु जायसवाल, आईटीआई सतना के प्रशिक्षण अधिकारी बीएस मसराम, प्रभुदयाल भुजिया, दीपक शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, आरके निगम, धर्मेन्द्र कुशवाहा, मृगेन्द्र सिंह, ज.पं. सोहावल के उपयंत्री विष्णुकांत मिश्रा, राजीवलोचन त्रिपाठी, रामपुर बघेलान के संकल्प राणा की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही जनपद पंचायत उचेहरा के उपयंत्री अनिल कुमार पटेल एवं मैहर के अनिल कुमार पाण्डेय को रिजर्व में शामिल किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मॉकपोल कार्य की ड्यूटी में नियुक्त गये अधिकारियों और कर्मचारियों को पासपोर्ट साइज की एक फोटो के साथ 6 और 7 सितम्बर को प्रातः 9 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के दक्षिण भाग में स्थापित नवीन ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिये आदेशित किया गया है।

मशीनों के रख-रखाव के लिये कर्मचारियों की नियुक्ति

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एफएलसी-ओके मशीनों की मॉकपोल कार्य के दौरान ईव्हीएम मशीनों को ट्रंक (बॉक्स) से बाहर निकालने एवं कार्य पूर्ण होने के उपरांत संबंधित ट्रंक में वापस रखने के कार्य के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अनुसार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के लैब अटेंडेंट राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रदीप सोंधिया, नरेन्द्र मिश्रा एवं दीपक पनिका की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 9 भृत्य, 4 श्रमिक, 4 चौकीदार, 2 सफाई कर्मी तथा एक-एक सफाई संरक्षक, स्थल सहायक एवं पंप अटेंडेंट की ड्यूटी लगाई गई। इन सभी कर्मचारियों को मॉकपोल की कार्यवाही संपन्न होने के उपरांत ही कार्य स्थल से जाने के निर्देश दिये गये हैं।

आनंद संस्थान द्वारा 10 सितम्बर को मनेगा आत्म हत्या निषेध दिवस

राज्य आनंद सस्थान मध्यप्रदेश शासन आध्यात्म विभाग द्वारा आंनद से संबंधित कुछ चयनित अंतर्राष्ट्रीय दिवसों दिवसों का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 सितम्बर 2021 को विश्व आत्म हत्या निषेध दिवस आयोजित किया जायेगा। अपर कलेक्टर राजेश शाही ने जिले में ‘‘विश्व आत्म हत्या निषेध दिवस-2021’’ के आयोजन हेतु निर्धारित गतिविधियों का क्रियान्वयन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुये करने के निर्देश सभी कार्यालय प्रमुखों को दिये हैं।

राष्ट्रीय कम मीन्स मेरिट की परीक्षा 26 सितम्बर को

जिला परियोजना समन्यवयक ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में राष्ट्रीय कम मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति के लिये जिन बालक एवं बालिकाओं द्वारा आवेदन किया गया था। उनकी परीक्षा 26 सितम्बर 2021 रविवार को आयोजित होगी। सभी बालक एवं बालिका अपना प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाईन पोर्टल की लिंक www.mponline.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

MP: रेल अधिकारी ने महिला सहकर्मी को बनाया हवश का शिकार, पुलिस ने जेल भेजा, सस्पेंड

Madhya pradesh jabalpur jabalpur railway officer made female colleague victim of lust administration suspended him: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *