Monday , April 29 2024
Breaking News

Corona Alert: भारत में कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट के अभी तक 300 मामले, WHO ने भी चेताया

So far 300 case of delta plus variant of corona in india: digi desk/BHN/ देश में अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि टीकाकरण अभियान जोरों पर है लेकिन कोरोना वायरस में हुए परिवर्तन के बाद एक बार फिर से खतरा बढ़ गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकार के हवाले से बताया है कि भारत में कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट के अभी तक 300 मामले आ चुके हैं। म्यू नाम के इस वैरिएंट का वैज्ञानिक नाम बी.1.621 (B.1.621) है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को महामारी पर अपने साप्ताहिक बुलेटिन में बताया कि पहली बार जनवरी 2021 में कोलंबिया में इसे पहचाना गया था। तब से इसके मामलों की छिटपुट रिपोर्ट आती रही हैं।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने इस वैरिएंट को लेकर दुनिया को आगाह किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वह म्यू नाम के नए कोरोना वायरस की बारीकी से निगरानी कर रहा है। डब्‍ल्‍यूएचओ ने चेतावनी दी है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन के प्रति प्रतिरोध का संकेत दे रहा है। कोराना का यह नया वैरिएंट कई देशों में पाया गया है। इसे बेहद संक्रामक बताया जा रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

ट्रेनों के रिजर्व सीट पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के लिए चेकिंग स्टाफ की तुरंत मदद रेलवे सुरक्षा बल करेगा

बोकारो ट्रेनों के रिजर्व सीट पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के लिए चेकिंग स्टाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *