Sunday , November 24 2024
Breaking News

Corona Update: 30 सितंबर तक लागू रहेंगे कोरोना रोकथाम के उपाय, केरल बढ़ा रहा टेंशन

Coronavirus Update: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इसमें सबसे ज्यादा भयावह स्थिति केरल में बनी हुई है। बीते तीन दिन से लगातार नए कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से ज्यादा निकल रहे हैं। केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण देश में भी संक्रमण के मामले बढ़े हुए दिखाई दे रहेे हैं। केरल में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं और ऐसे में सीमावर्ती राज्यों में खतरा बना हुआ है और तीसरी लहर को लेकर भी चिंता है।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण

बीते 24 घंटे में पूरे देश में 44 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। शनिवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार से ऊपर दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले सामने आए हैं और 31,374 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

अकेले केरल में 32 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए केरल को इसलिए जिम्मेदार माना जा रहा है क्योंकि देश में बीते 24 घंटे में 46759 नए केस मिले हैं, वहीं अकेले केरल में ही 32801 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में केरल में 18,573 लोगों की रिकवरी हुई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 19.22 फीसदी के करीब है। फिलहाल केरल में 1,95,254 सक्रिय केस हैं और अभी तक राज्य में 20,313 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में अभी तक 3 करोड़ 26 लाख लोग संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण से 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 लोग प्रभावित हो चुके हैं, वहीं 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 लोग ठीक हुए हैं। अभी देश में 3 लाख 59 हजार 775 सक्रिय केस हैं और कोविड-19 महामारी से अभी तक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा वैक्सीन अभियान की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। यह पहली बार था। इसके साथ ही देश में अब तक 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

 

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *