Sunday , May 5 2024
Breaking News

Corona Alert : देश भर में कोरोना मामलों में आया उछाल, एक दिन में 37 हजार नए केस, 648 मौतें

Corona Alert: digi desk/BHN/ कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका अभी चल ही रही है कि इस बीच एक नई चिंता उभरकर सामने आई है। असल में, देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। बीते 24 घंटों के आंकड़े डराते हैं। एक ही दिन में कोरोना के 37 हज़ार नए केस दर्ज हुए हैं, वहीं 648 लोगों की मौत हो गई है। इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि अभी सरकार एवं समाज को सतर्क होने व संभलने की सख्‍त ज़रूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 648 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन पहले के 354 के मुकाबले लगभग दोगुना है। कोरोना महामारी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण के नए मामलों में अचानक एक दिन में 12 हजार से ज्यादा वृद्धि हुई है और पिछले चौबीस घंटे में 37 हजार से ज्यादा केस पाए गए हैं। हालांकि इस बीच कोरोना रोधी वैक्‍सीन का अभियान भी जारी है।

केरल में हालात बेकाबू

ओणम के बाद केरल में भी हालात और खराब हो गए हैं और राज्य में 24 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं जो कुल नए मामलों का 65 फीसद से भी ज्यादा है। इनमें से 288 मौतें महाराष्ट्र और 173 केरल में हुई हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों के ज्यादा मिलने से सक्रिय मामले भी करीब तीन हजार बढ़े है। कुल एक्टिव केस 3,22,327 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.99 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर में मामूली गिरावट आई है और एक दिन पहले के 97.68 फीसद के मुकाबले यह 97.67 फीसद दर्ज की गई है।

देश में कोरोना की स्थिति

भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

24 घंटे में नए मामले 37,593

कुल सक्रिय मामले 3,22,327

24 घंटे में टीकाकरण 61.78 लाख

कुल टीकाकरण 59.55 करोड़

बुधवार सुबह 08 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 37,593

कुल मामले 3,25,12,366

सक्रिय मामले 3,22,327

मौतें (24 घंटे में) 648

कुल मौतें 4,35,758

ठीक होने की दर 97.67 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.10 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.92 फीसद

जांचें (मंगलवार) 17,92,755

कुल जांचें (मंगलवार) 51,11,84,547

बुधवार शाम 06ः00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

मध्य प्रदेश 17.38 लाख

उत्तर प्रदेश 6.62 लाख

राजस्थान 4.37 लाख

महाराष्ट्र 3.59 लाख

गुजरात 2.88 लाख

दिल्ली 0.97 लाख

झारखंड 0.96 लाख

पंजाब 0.78 लाख

हरियाणा 0.77 लाख

उत्तराखंड 0.61 लाख

हिमाचल 0.55 लाख

(कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

About rishi pandit

Check Also

उत्तराखंड के मसूरी में आज एक कार के सड़क से नीचे गिर जाने से दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

मसूरी उत्तराखंड के मसूरी में शनिवार तड़के एक कार के सड़क से नीचे गिर जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *