Tuesday , May 21 2024
Breaking News

KBC 13: Sony LIV app पर खेलें केबीसी, घर बैठे जीते 1 लाख रुपये

KBC 13 Play Along:digi desk/BHN/ फेमस रियालिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़ पति’ सीजन 13 लंबे इंतजार के बाद कुछ ही घंटो में प्रीमियर के लिए तैयार है। दर्शक बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। जहां एक ओर कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सामने हाॅट सीट पर बैठने का सपना देखते हैं तो वहीं केबीसी 13 के तमाम दर्शकों को Sony LIV app पर kbc play along के साथ हर दिन एक लाख और अन्य पुरस्कार जीतने का मौका देता है। इस बार भी जहां एक ओर कुछ लोग हाॅटसीट पर बैठकर लाखों और करोड़ों रूपये कमाएंगे तो वहीं दूसरी ओर आप अपने मोबाइल में केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलकर लाखों रूपये जीत सकते हैं। अगर आप भी 1 लाख रूपये प्राप्त करना चाहते हैं, तो Sony LIV app डाउनलोड कर लें।

कैसे जीतें KBC 13 Play Along में 1 लाख रूपये

  1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले या एप्प स्टोर से Sony LIV app डाउनलोड कर लें।
  2. प्ले अलाॅन्ग में पार्टिसिपेट करने के लिए Sony LIV app को सब्सक्राइब करें। सब्सक्राइबर्स को पुरस्कार के रूप में अतिरिक्त लाभ मिलता है।
  3. होमपेज पर प्ले अलाॅन्ग विथ ऑप्शन पर क्लिक करें। खुद को रजिस्टर करें और एप्प पर अपना प्रोफाइल अपडेट करें।
  4. आप अपनी भाषा के अनुसार हिन्दी या अंग्रेजी का चुनाव कर सकते हैं।
  5. केबीसी प्ले अलाॅन्ग में भाग लेने का मूल नियम है कि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आप भारतीय होना चाहिए।

अब इस बात का ध्यान दें कि जैसे ही टेलीविजन पर प्रश्न पूछे जाएंगे , वही प्रश्न आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। आपको बस इतना करना है कि निर्धारित समय में सही प्रश्न का सलेक्शन करना है। वहीं अगर आपका समय समाप्त हो जाता है या आप गलत जवाब देते हैं तो आप केबीसी प्ले अलाॅन्ग से बाहर नहीं होंगे। आप अगले प्रश्न के साथ खेल जारी भी रख सकते हैं। प्रत्येक उत्तर आपको अंक दिलाएगा। इसमें हर सही उत्तर के लिए 200 अंक दिए जाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और राजकुमार राव समेत फिल्मी हस्तियों ने किया मतदान

अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और राजकुमार राव समेत फिल्मी हस्तियों ने किया मतदान  फ़िल्मी सितारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *