Sunday , May 5 2024
Breaking News

Panna: अजयगढ़ -सिंहपुर घाटी के बीच पलटा टैंकर, कच्चे खाद्य तेल को लूटने मची होड़  

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अजयगढ़-सिंहपुर के बीच स्थित घाटी में दूह्ला देव स्थान के पास कधो तेल से भरा एक टैंकर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस घटना में टैंकर चालक और हेल्पर को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर हैं। टैंकर चालक छदन भदौरिया के अनुसार शनिवार को टैंकर क्रमांक यूपी 78 बीएन 8176 को लेकर रायपुर से पन्ना-अजयगढ़ होते हुए कानपुर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। शाम लगभग पांच बजे सिंहपुर के पास घाटी क्रॉसिंग के समय ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया।जिससे टैंकर में भरा खाद्य तेल बहने लगा।

जैसे ही इसकी भनक आसपास रहने वाले ग्रामीणों को लगी, वे प्लास्टिक के जार व बाल्टी लेकर मौके पर पहुंचकर बहते तेल को डिब्बे व बाल्टी में ले गए।

टैंकर में लोड 19 लाख रुपए का कधाा खाद्य तेल बहा 

टैंकर चालक के अनुसार इस हादसे में टैंकर में लोड 19 लाख रुपये का कच्चा खाद्य तेल आरबीआई बह गया जिसे ग्रामीणों द्वारा भर कर रख लिया गया है। हालांकि यह कच्चा खाद्य तेल इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। फिर भी ग्रामीणों द्वारा यह भरकर घरों में रख लिया गया है। इस तेल के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे की जानकारी समय पर ग्रामीणों तक पहुंचाना आवश्यक है। अन्यथा घाटी के पास स्थित सिंहपुर गांव में समस्या खड़ी हो सकती है। टैंकर पलटने से घायल हुए चालक और हेल्पर का अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। कुछ लोग टैंकर का डीजल भी निकाल कर ले गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

योगी आदित्यनाथ ने सिंधिया के पक्ष में की चुनावी सभा, बोले – औरंगजेब की तरह जजिया कर लगाना चाहती है कांग्रेस

 अशोकनगर  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के सिलसिले में शनिवार को अशोकनगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *