Saturday , September 21 2024
Breaking News

चोरी की पांच मोटरसाइकिलें मैहर पुलिस ने पकड़ीं

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। मैहर पुलिस ने शनिवार को एक और कामयाबी हासिल की है। थाना मैहर व अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई पांच मोटरसाइकल पुलिस ने बरामद करते हुए चोर गिरोह को धर दबोचा। चोरों की निशानदेही पर बरामद बाइकों की कीमत 3,2000 बताई गई है।
तत्संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मैहर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छोटी पौड़ी निवासी बलराम कुशवाहा उर्फ लाला अरकंडी में कुछ लोगों से अच्छी हालत की बाइक बहुत कम कीमत में बेचने की फिराक में लगा है। इस सूचना पर पुलिस ने बलराम को धर दबोचा तथा जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने साथियों विनीत कुशवाहा निवासी बाणसागर कालोनी रीवा, शक्ति सिंह लोनी निवासी जयस्तंभ चौक रीवा, लाल चौरसिया निवासी पोखरी टोला रीवा, असरफ अली निवासी पोखरी टोला रीवा के साथ मिल कर बाइकें चुराता था फिर उन्हें कम कीमत पर बेच देता था।
पुलिस ने दविश देकर गिरोह की निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। जिनकी कीमत 3 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। गिरोह के सरगना बलराम ने चोरी की गई मोटरसाइकिलें अपनी ससुराल पोंड़ी में छिपा रखी थीं। पुलिस ने बलराम को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गये। पुलिस सरगर्मी से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस पूरे मामले में निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, उपनिरीक्षक एच. एल मिश्रा, यूएस मिश्रा, ,हेमंत शर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष शुक्ला, रामनरेश, आरक्षक पंकज मिश्रा, जीतेन्द्र दिवेदी,शिवम तिवारी,अनिल दिवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *