1376 kg hemp brought from andhrapradesh: digi desk/BHN/उज्जैन/ नारकोटिक्स ब्यूरो व पुलिस ने तराना से 1376 किलो गांजे के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित गांजे को ट्रक में चावल की भूसी के नीचे दबाकर लेकर आए थे। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। मामले में अभी जांच जारी है।
इसमें कुछ और लोगों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि कुछ लोग आंध्र प्रदेश से गांजे की तस्करी कर रहे हैं। इस पर नारकोटिक्स ब्यूरो व तराना पुलिस ने तराना के गुर्जरखेड़ा बघेड़ा फंटा के यहां ट्रक आरजे 17 जीए 6181 को रोककर तलाशी ली गई। इसमें चावल की भूसी के नीचे गांजा छुपा रखा था। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक व क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। मुर्गी दाना के नाम पर यह गांजा मंगाने वाले आरोपित को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है।