Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों के बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन 16 अगस्त से

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शिक्षा केन्द द्वारा संचालित प्रदेश के 7 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों में संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम में ऑनलाईन प्रवेश 16 अगस्त 2021 से प्रारंभ किए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष से प्रायवेट विद्यार्थी भी इन शासकीय संस्थाओं के बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। इससे पूर्व तक इन संस्थानों की सभी सीट्स, विभागीय शिक्षकों के लिये आरक्षित थीं।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि इच्छुक विभागीय एवं गैर-विभागीय अभ्यर्थी एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in/ पर प्रवेश के लिये पंजीयन कर सकते है। इस सबंध में सभी अध्यापक शिक्षा महाविद्यालयों और प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों के प्राचार्यो को निर्देश जारी कर दिये गये है।

जारी कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण में आवेदकों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन एवं संस्थाओं का चयन 16 अगस्त से 22 अगस्त तक, मेरिट के आधार पर प्रथम चरण का सीट आवंटन 25 अगस्त को, सीट आवंटन के आधार पर संस्थान में प्रवेश 25 अगस्त से 31 अगस्त तक, प्रथम चरण पश्चात् रिक्त सीटों की उपलब्धता 1 सितंबर से, द्वितीय चरण में आवेदकों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन एवं संस्थाओं का चयन 2 सितंबर से 6 सितंबर तक, मेरिट के आधार पर द्वितीय चरण का सीट आवंटन 2 सितंबर को, द्वितीय चरण में सीट आवंटन के आधार पर संस्थान में प्रवेश 8 सितंबर से 13 सिंतबर तक तथा द्वितीय चरण पश्चात् रिक्त सीटों की उपलब्धता 14 सितंबर से पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेंगी। प्रवेश से संबंधित आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएँ और अन्य विवरण एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल षिक्षा बोर्ड की 10 एवं 12वीं की परीक्षा 16 से

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के निर्देशों के क्रम में कक्षा 10वीं प्रमाण-पत्र परीक्षा अगस्त 2021 की रूक जाना नहीं योजना (स्पेशल) अगस्त 2021 एवं हाईस्कूल 10वीं एवं हायर सेकेण्डरी 12वीं प्रमाण-पत्र परीक्षा (परम्परागत) अगस्त-2021 आयोजित की जा रहीं हैं।
रूक जाना नहीं योजना (स्पेशल) 10वीं प्रमाण-पत्र परीक्षा 16 से 29 अगस्त 2021 तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक तथा हाईस्कूल 10वीं एवं हायर सेकेण्डरी 12वीं प्रमाण-पत्र परीक्षा (परम्परागत) अगस्त-2021 16 से एक सितम्बर 2021 तक आयोजित की जायेगी। इस हेतु कक्षा 10वीं की परीक्षा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक का समय नियत किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *