Thursday , November 28 2024
Breaking News

2019 Pulwama Terror Attack: आतंकी हमले में IED लगाने वाला अबु सैफुल्ला ढेर, मसूद का था करीबी

2019 Pulwama Terror Attack: digi desk/BHN/ साल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के दौरान आईईडी लगाने वाले जैश के कमांडर अबु सैफुल्लाह उर्फ लंबू को सेना ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। अबु सैफुल्लाह जम्मू कश्मीर में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है और मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार था। सेना के मुताबिक, पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सेना को यह बड़ी कायमाबी हाथ लगी है। अबू सैफुल्ला 207 से घाटी में सक्रिया था और अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से रह रहा था। सेना के अधिकारियों के मतुाबिक, सैफुल्ला आईईडी लगाने का एक्सपर्ट था। मुठभेड़ में उसके साथ एक और आतंकी मारा गया है।

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, अबु सैफुल्ला 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा हमले सहित अन्य आतंकी हमलों में शामिल था। वह रऊफ अजहर, मौलाना मसूद अजहर समेत JeM के आकाओं का मजबूत सहयोगी था। वाहनों में विस्फोटक लगाकर धमाके करने में उसे महारथ हाथ थी। अधिकारियों ने कहा कि वह तालिबान से भी जुड़ा था। उसने JeM संगठन को फिर से स्थापित करने और मजबूत करने की कोशिश की और अवंतीपोरा, विशेष रूप से पुलवामा के काकपोरा और पंपोर क्षेत्रों का उपयोग नए आतंकवादी समूहों की भर्ती के लिए और हमलों को अंजाम देने के लिए किया।

शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। मारे गए आतंकवादियों के पास से एक एम-4 राइफल, एके-47 राइफल, एक ग्लॉक पिस्टल और एक अन्य पिस्टल बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने सुबह संयुक्त अभियान शुरू किया और घेराबंदी तथा तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।

About rishi pandit

Check Also

हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित ईपीएफओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई,रीजनल कमिश्नर समेत 3 गिरफ्तार

हिमाचल हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *