Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: 7 अगस्त को जिले की 817 राशन दुकानों में होगा ‘अन्न उत्सव’

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में 7 अगस्त को उत्साह पूर्ण माहौल में अन्न उत्सव मनाया जाएगा। सतना जिले की सभी 817 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नोत्सव के दौरान 100 हितग्राही प्रत्येक के मान से कुल 81 हजार 700 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियों को थैले में इस दिन 10 किलो खाद्यान्न मुफ्त दिया जाएगा। खाद्य मंत्री श्री सिंह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अन्नोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर कलेक्टर अजय कटेसरिया, अपर कलेक्टर राजेश शाही, एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, पीएस त्रिपाठी, केके पांडेय, राजेश मेहता, संस्कृति शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह सहित खाद्य नागरिक आपूर्ति, सहकारिता और सहकारी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से सतना जिले में 15 लाख से अधिक हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा। जिले में 7 अगस्त को आयोजित अन्न उत्सव में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में 100 हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदान किया जायेगा। खाद्यान्न वितरण के समय कोरोना सुरक्षा का ध्यान रखें। सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि तथा निगरानी समिति के सदस्य अन्न उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभायेंगे। कलेक्टर सभी उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण के लिये नोडल अधिकारी तैनात कर उनकी निगरानी में खाद्यान्न वितरण करायें। अन्न उत्सव समारोह के प्रसारण की हर उचित मूल्य दुकान में व्यवस्था करायें। जिन हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदान किया जाना है उन्हें निमंत्रण अवश्य दें।

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले के 3 लाख 75 हजार 544 परिवारों के 15 लाख 44 हजार 426 सदस्य हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी तय कर दिए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *