परिजनों को मिलेंगी 4-4 लाख की सहायता राशि
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के मैहर में शारदा मंदिर के पीछे बुधवार को नहाने के दौरान तालाब में डूबे दो बच्चों में दूसरे बच्चे का भी शव गुरुवार सुबह मिल गया। बुधवार दिन भर चले रेस्क्यू के बाद शाम को 14 वर्षीय लकी उर्फ मनु यादव पिता रत्ना यादव का शव बरामद कर लिया गया था जिसके बाद रात 9 बजे तक दूसरे बच्चे अभिजीत पटेल को ढूंढने तलाशी जारी रही लेकिन रात अधिक होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा इसके बाद मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा व एसडीओपी हिमाली सोनी और मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पांडे व चौकी प्रभारी की उपस्थिति में गुरुवार सुबह 5.30 बजे से फिर रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसके बाद बड़ी मसक्कत से दूसरे बालक 13 वर्षीय अभिजीत पटेल पिता राजीव पटेल का भी शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहां से दोपहर को शव स्वजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस घटना में दोनों मृत बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने कही है।
नहाते वक्त डूबे थे बालक
ज्ञात हो कि सतना जिले के मैहर थाना अंतर्गर मैहर के बोस कॉलोनी निवासी दो बालक तालाब में नहाते वक्त कल सुबह 10 बजे डूब गए थे। जानकारी अनुसार लकी उर्फ मनु यादव और अभिषेक पटेल सुबह 10 बजे के लगभग अपने पड़ोस के चार से पांच अन्य दोस्तों के साथ मैहर शारदा देवी जी के दर्शन करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सभी की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच थी। इसके पूर्व सभी बच्चे सर्किट हाउस के पास शारदा मंदिर के पीछे पास में ही बरसाती पानी से बने तालाब में नहाने उतरे। बारिश के कारण भरी बंधिया में जैसे लकी यादव और अभिजीत पटेल उतरे तो उनका पैर फिसल गया और वे गहराई में समा गए। इसे देख अन्य दोस्तों ने भी उनकी मदद की लेकिन दोनों गहराई में समा गए और लापता हो गए। सूचना के बाद मौके पर मैहर पुलिस पहुंची जिसके बाद होमगार्ड के बचाव दल को भी बुलाया गया जिनके द्वारा रेस्क्यू शुरू किया गया था, जो दो दिन जारी रहा।