Tuesday , July 9 2024
Breaking News

कोरोना से बचाव करते हुए मनाया जायेगा दशहरा व नवरात्रि उत्सव

कलेक्ट्रेट में हुई शांति समिति की बैठक, भंडारे की अनुमति नहीं

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। जिले में नवदुर्गा एवं दशहरा पर्व कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा। यह बात कलेक्टर अजय कटेसरिया ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में सर्वसमाज के व्यक्तियों तथा उत्सव समिति के सदस्यों से शासन के निदेर्शों की जानकारी देते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, अनुविभागीय अधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी समेत शांति समिति के सदस्या उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार एक स्थान पर 100 व्यक्तियों के कार्यक्रम में उपस्थित रहने पर अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। यदि 100 से अधिक व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, तो उसके लिए लिखित अनुमति लेनी होगी। साथ ही संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करानी होगी तथा रिकार्डिंग कार्यक्रम समाप्ति के 48 घंटे के अंदर जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। शासन के निर्देशानुसार मेले के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा तथा भंडारे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि जिले के नागरिक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थल पर 200 से अधिक लोग एकत्र नहीं हों। साथ ही मास्क, सैनेटाईजर एवं सोशल डिस्टंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति में परंपरा अनुसार प्रतीकात्मक रूप से रामलीला का मंचन एवं रावण दहन का कार्यक्रम होगा। रावण दहन के उपरांत शहर के बिना भीड़-भाड़ वाले मार्ग से बगैर डीजे एवं बैण्ड के भगवान श्रीराम की शोभायात्रा प्रतीक स्वरूप निकाली जाएगी किन्तु चल समारोह का आयोजन नहीं होगा। दुर्गा उत्सव समिति पंडाल से प्रतिमाओं को सीधे विसर्जन के लिए निर्धारित स्थल लेकर जाएंगे। प्रतिमाओं के साथ डीजे एवं बैण्ड लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत राज्यमंत्री ने किया पौध रोपण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सोमवार को एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *